Breaking News

रामगढ़ : जिला के गोला एवं दुल्मी प्रखंड के औद्योगिक प्रतिष्ठान फैला रहे हैं प्रदूषण

  • आईपीएल एवं ब्रह्मपुत्र फैक्ट्री से हो रहा है प्रदूषण
  • आईपीएल एवं ब्रह्मपुत्र फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले धुएं से फैल रहा प्रदूषण

आर एस प्रसाद मुन्ना

रामगढ़। जिला के गोला प्रखंड में स्थित आईपीएल और ब्रह्मपुत्र फैक्ट्री के द्वारा गोला प्रखंड और दुलमी प्रखंड में प्रदूषण से प्रभावित किसानों एवं ग्रामीण जनता बेहाल है।आईपीएल फैक्ट्री का रोड भी बरियातू चौक, टोनागातू गांव से लेकर आईपीएल फैक्ट्री गेट तक पूरी तरह रोड दलदल में तब्दील हो चुकी है। गोला एवं दुलमी प्रखंड प्रदूषण के चपेट में पूर्ण रुप से आ चुकी है।जिसमें तरह-तरह की संक्रमित बीमारी फैल रही है। जैसे टीवी, कैंसर, नपुंशकता, विकलांगता, जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, प्रदूषण वायु एवं पेड़ पौधा फसल योग भूमि प्रदूषण की चपेट में आ चुकी है।

फसल को भी काफी नुकसान

रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बिनू कुमार महतो ने कहा कि बेहाल किसान एवं आम जनता की खेती और जानवरों को काफी नुकसान फैलाया जा रहा है। कहीं-कहीं छाय (डस्ट) का परत पढ़ने से फसल को भी काफी नुकसान हो रही है।साथ ही आसपास के जंगल होने के कारण घास पत्ते पर डस्ट का अर्थ बैठ जाता है।जिसके कारण जब जानवरों से खाते हैं तो तरह-तरह की बीमारियां फैल जाती है।जानवर मर भी जाते है। इसका भरपाई ना तो फैक्ट्री प्रबंधक करती है और ना ही सरकार करती है इस पर पहल करती है। जिसका ताजा उदाहरण जांच कर देखा जा सकता है। फैक्ट्री प्रबंधक के द्वारा मोटी रकम देकर प्रदूषण प्रदूषित क्षेत्रों को लूटने का काम कर रही है। खुलेआम चुनौती देकर जनता की आवाज को दबाने का काम करती है। साथ ही सरकार के द्वारा सुरक्षा मानक का भी पालन नहीं किया जा रहा है। गोला की जनता को और परेशानी से मुक्त चाहिए और साथी साथी इसका निष्पक्षता पूर्वक जांच कर देखा जाए। ताकि हम ग्रामीण जनता को न्याय मिल सके और प्रबंधक के कानूनी कार्रवाई किया जाए।

फैक्ट्री प्रबंधको को है राजनीतिक संरक्षण प्राप्त

गोला प्रखंड के आईपीएल एवं ब्रह्मपुत्र फैक्ट्री पिछले कई वर्षों से मनमानी तरीके से उद्योग धंधे चला रहे हैं। उन्हें सरकारी मानकों और आम लोगों की सुरक्षा से कोई लेना देना नहीं है। इन दोनों औद्योगिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ हमेशा स्थानीय लोग आंदोलन करते रहते हैं। लेकिन दोनों फैक्ट्री के संचालकों को राजनीतिज्ञों का पूरी तरह से संरक्षण प्राप्त है। पैसे और पैरवी के बल पर फैक्ट्री प्रबंधन मनमानी करती है। इन फैक्ट्री प्रबंधन पर प्रशासनिक दबाव भी नहीं बन पाता है। जिसके कारण कई बताए जाते हैं। लेकिन आने वाले दिनों में क्षेत्र की जनता फिर एक बार मुखर होकर प्रदूषण और सुरक्षा की मांग को लेकर सड़कों पर उतरते दिख रही है।

स्थानीय विधायक हमेशा रही हैं आंदोलित

क्षेत्र के दो फैक्ट्रियों की मनमानी के खिलाफ रामगढ़ विधायक ममता देवी पिछले कई वर्षों से आंदोलित रही हैं। प्रदूषण और सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर वह फैक्ट्री प्रबंधन को घेरते रही हैं। फैक्ट्री से प्रभावित क्षेत्र की जनता स्थानीय विधायक ममता देवी को पुराने मुद्दों पर फिर एक बार सड़क पर उतरने की मांग कर रही है। क्योंकि पिछले कुछ समय से क्षेत्र की आम जनता त्रस्त और परेशान नजर आ रही है।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …