Breaking News

एजी ऑफिस के अकाउंटेंट गुरुशरण सिंह ने की आत्महत्या

रांची: राजधानी रांची में आत्महत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामला रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र का है. यहां एजी ऑफिस के अकाउंटेंट गुरुशरण सिंह ने अपने ही सरकारी क्वार्टर में अपनी जान दे दी. 28 वर्षीय गुरुशरण पंजाब के रहने वाले थे यहां वे सरकारी क्वार्टर में रहा करते थे.

तीन दिनों के भीतर पांच आत्महत्या के मामले 

रांची में 3 दिनों के भीतर पांच आत्महत्या के मामले सामने आए हैं। बीते बुधवार को तीन आत्महत्या के मामले सामने आए थे। इनमें एक छात्र ने मां से पैसे मांगे थे, पैसे नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली थी। दूसरा एक हलवाई आर्थिक तंगी के कारण फंदे से जुड़ गया था। तीसरा कोकर हैदर अली रोड में रहने वाला मजदूर ने फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली थी। दूसरे दिन गुरुवार को झारखंड के पीटीआई ब्यूरो चीफ ने फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली थी। इस शुक्रवार को सुबह एक और आत्महत्या का मामला सामने आया।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …