Breaking News

कोरोना से संक्रमित मंत्री बादल पत्रलेख और बन्ना गुप्ता के स्वास्थ्य में सुधार, फिर से टेस्ट की तैयारी

रांची: वर्तमान में झारखंड के दो मंत्री कोरोना से संक्रमित हैं. 18 अगस्त को कैबिनेट की बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसी दिन उनको रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया था. जानकारी मिली है कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आज बेहतर महसूस कर रहे हैं. बुखार की समस्या भी अब दूर हो गई है. पिछले दिनों बुखार और जुकाम से ग्रसित होने के कारण उनका टेस्ट कराया गया था. मंगलवार को उनका फिर से सैंपल लिया जाएगा. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कुछ फैसला हो पाएगा.

बादल पत्रलेख हीनू स्थित अपने आवास पर ही होम आइसोलेशन में हैं

दूसरी तरफ 22 अगस्त को कोरोना से संक्रमित हुए झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख हीनू स्थित अपने आवास पर ही होम आइसोलेशन में हैं. अब कृषि मंत्री भी बेहतर महसूस कर रहे हैं. 22 अगस्त को उनको जुकाम हुआ था और काफी थकान महसूस कर रहे थे. इसी वजह से कोरोना जांच कराई गई थी. फिलहाल समय-समय पर ऑक्सीजन लेवल और टेंपरेचर चेक किया जा रहा है. मंत्री बादल पत्रलेख की दोबारा जांच 30 अगस्त को होगी.

 

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …