Breaking News

मेडिकल सुविधा बंद करने के खिलाफ इफिको कर्मचारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया

  • प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों को कार्यालय से निकाला बाहर

रामगढ़। सेल रिफेक्ट्री यूनिट इफिको मे कर्मचारियों ने मंगलवार को मेडिकल सुविधा बंद होने का पुरजोर विरोध किया।यूनियन प्रतिनिधियों ने कहा की पूर्व में लोकल रेफरल की जो सुविधा कर्मचारियों को मिल रहा था।अचानक 2 महीनों से बंद कर दिया गया।जबकि सेल का दूसरा यूनिट आरआरपी में यह सुविधा जारी है। प्रबंधक द्वारा बार-बार आश्वासन दिया गया कि पूर्व की भांति ही रेफरल की सारी सुविधाएं कर्मचारियों को मिलेगी। लेकिन इफिको चिकित्सक डॉ दीपांकर ने सेल के हवाले देते हुए रेफरल सुविधा को अभी तक बंद रखा। यूनियन प्रतिनिधि एवं प्रबंधक के बीच बार-बार वार्ता हुआ।जिसमें प्रबंधक ने हमेशा रेफरल सुविधा सुचारू रूप से चलने का आश्वासन ही देते रहें।लेकिन उसे चालू नहीं किया गया।जिसके विरोध में आज इफिको कर्मचारियों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए सभी पदाधिकारियों तथा प्रबंधन को गेट से बाहर निकाल दिया गया।

अनेकों मजदूर मौजूद थे

कर्मचारियों ने कहा कि जब तक सुविधा बाहाल नहीं किया जाता है। तब तक गेट में प्रबंधक को घुसने नहीं दिया जाएगा। जिसमें मुख्य रुप से इंटक सचिव केडी मिश्रा,एटक सचिव दिवाकर गिरी, श्रमिक कल्याण सचिव ओमप्रकाश सिंह,इफिको सचिव नंदकिशोर बेदिया, इंटक सह सचिव रामलाल उपाध्यक्ष, संतोष कुमार सिंह, इंटक अध्यक्ष आनंद प्रताप सिंह, सुभाष राम, एचएमएस से तारकेश्वर नाथ दुबे, सरफुद्दीन,रामनरेश साव,रामजी राम, प्रमोद कुमार सिंह, अवधेश कुमार सिन्हा,महेश महतो,उमेश महतो, फूलचंद बेदिया,सीताराम बेदिया,मोहन, विजय नंदन मिश्रा, देवकी प्रसाद,जोधन प्रसाद,शंकर, भगवान सिंह, शंभूनाथ पांडे,अरुण सिंह आदि अनेकों मजदूर मौजूद थे।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …