Breaking News

एसीबी ने गिरिडीह के धोथो पंचायत के मुखिया सलीम को दबोचा, ठेकेदार से ले रहे थे रिश्वत

गिरिडीह। मंगलवार शाम को एसीबी धनबाद की टीम ने जमुआ प्रखंड के धोथो पंचायत के मुखिया सलीम अंसारी को प्रखंड मुख्यालय परिसर के मुख्य द्वार के पास से रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। मुखिया सलीम अंसारी के विरुद्ध रिश्वत मांगने की शिकायत पंचायत के मुस्तलीम अंसारी नामक व्यक्ति ने की थी। मुखिया को 15 हजार रुपये की राशि के साथ टीम ने पकड़ा। एसीबी की टीम में दंडाधिकारी बंधु कच्छप, डीएसपी समीर तिर्की व पुलिस इंस्पेक्टर केएन सिंह शामिल थे।

अधिकारियों ने बताया कि मुस्तलीम अंसारी नामक व्यक्ति ने पंचायत में पेवर्स ब्लॉक बिछाने का काम किया था। काम पूर्ण करने के बाद बिल के भुगतान को लेकर वह मुखिया के पास गया तो बिल के बदले रिश्वत मांगी गई। ऐसे में मुस्तलीम ने मामले की शिकायत एसीबी से की। एसबी की टीम ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की। जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद छापेमारी की। मंगलवार की शाम को जैसे ही शिकायतकर्ता ने मुखिया को 15 हजार रुपये दिया वैसे ही उसे दबोच लिया गया। यहां यह बता दें कि उक्त पंचायत में मुखिया एवं अधिकांश वार्ड सदस्यों के बीच मनमुटाव बीते कई सालों से है। पंचायत प्रतिनिधियों के बीच आपस में एकता नहीं रहने के कारण धोथो में विकास का कार्य नहीं के बराबर हो रहा था। बीते साल एसडीएम धीरेन्द्र सिंह ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में मुखिया, पंसस और वार्ड सदस्यों के साथ बैठक कर पंचायत में विकास के कार्यों को अवरुद्ध नहीं करने की अपील सभी से की थी।

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …