Breaking News

नीट-जेईई परीक्षा और जीएसटी के बारे में सोनिया गांधी आज झारखंड के सीएम से करेंगी चर्चा

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी आज कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, झारखंड के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगी। यह बैठक जीएसटी मुआवजे, नीट-जेईई की परीक्षाओं सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर बुलाई गई है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने एक अगस्त को कहा कि कुल जीएसटी कलेक्शन 87,422 करोड़ रुपये (GST Collection) रहा, जो पिछले साल से 14 फीसद कम रहा। इसमें से सेंट्रल जीएसटी (CGST) के तौर पर 16,147 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी (SGST) के तौर पर 21,418 करोड़ रुपये शामिल हैं।

कई मुख्यमंत्री परीक्षा आयोजित करने के केंद्र के फैसले का विरोध करते रहे हैं

सुप्रीम कोर्ट द्वारा परीक्षाओं को स्थगित करने की याचिका खारिज होने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)ने 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच जेईई और 13 सितंबर को नीट की परिक्षाएं आयोजित कराने की घोषणा की। कई मुख्यमंत्री परीक्षा आयोजित करने के केंद्र के फैसले का विरोध करते रहे हैं। इससे पहले दिन में, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा कि केंद्र सरकार से नीट और जेईई परीक्षाओं की तारीखों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक समीक्षा याचिका दायर करने पर विचार करने का आग्रह किया।

महाराष्ट्र, उड़ीसा और दिल्ली के बाद पश्चिम बंगाल ने परीक्षाओं को रद करने की मांग की है

कोरोना संक्रमण को देखते हुए छात्र और राजनीतिक दल परीक्षाओं का विरोध कर रहे हैं। महाराष्ट्र, उड़ीसा और दिल्ली के बाद पश्चिम बंगाल ने परीक्षाओं को रद करने की मांग की है।  मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर परीक्षाएं रद करने की मांग की। साथ ही इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का सुझाव भी दिया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पिछले दिनों छात्रों की सुरक्षा का हवाला देते हुए परीक्षाएं रद करने की मांग की थी। हालांकि, एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद परीक्षा को लेकर पुख्ता तैयारी कर रखी है। इसे लेकर एक गाइडलाइन भी जारी कर रखी है। जिसमें छात्रों के लिए मास्क और ग्लब्स अनिवार्य किया गया है। परीक्षा के पहले और बाद में सेंटर को सेनीटाइज करने के लिए भी कहा गया है।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …