Breaking News

प्रतिबंधित मांस मिलने के बाद आक्रोश, 3 घंटे सड़क जाम कर हंगामा

रांची। प्रतिबंधित मांस मिलने के बाद बुधवार की सुबह जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया चौक में लोग आक्रोशित होकर सड़क पर उतर आए। लोगों ने तीन घंटे तक बवाल काटा। लोगों का कहना था कि अपर हटिया मुस्लिम मोहल्ले की महिलाएं प्रतिदिन ऑटो में डोरंडा से प्रतिबंधित मांस लाकर मुस्लिम मोहल्ला हटिया में बेचती हैं। इसकी सूचना लोगों को मिलने के बाद बुधवार सुबह 3:00 बजे से ही लोग हटिया चौक में इन लोगों की टोह में लगे हुए थे।

हटिया चौक में स्थानीय लोगों ने पकड़ा

5:00 बजे सुबह एक ऑटो में तीन महिलाएं प्रतिबंधित मांस लेकर आ रही थी। इसे हटिया चौक में स्थानीय लोगों ने पकड़ा। पकड़ने के बाद लोगों ने विरोध किया। प्रतिबंधित मांस के इस अवैध व्यापार के विरोध में स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर लगभग 3 घंटे तक बवाल काटा। मौके पर पीसीआर पहुंची थी। जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और एक महिला तथा एक पुरुष को हिरासत में लेकर थाना ले गए।

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …