Breaking News

चतरा- जल स्तर बढ़ने से नदी की तेज धारा में फंसे 10 चरवाहे और 50 मवेशी

चतरा। बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद चतरा जिले के हंटरगंज के डुमरी गांव के पास निरंजना नदी का पानी बढ़ गया है। नदी में बाढ़ आ गई है। अचानक आई बाढ़ से पानी की तेज धारा में 10 चरवाहे और करीब 50 मवेशी फंसे हुए हैं। नदी में पानी लगातार बढ़ रहा है। जिला प्रशासन राहत कार्य में जुट गया है। हजारीबाग के चय गांव से तैराकों को बुलाया जा रहा है।

राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है

चतरा उपायुक्त दिव्यांशु झा ने बताया कि राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। गोताखोरों के अलावा एनडीआरएफ की टीम को बुलाया जा रहा है। दो से ढाई घंटा में टीम यहां पहुंच जाएगी। स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंची हुई है। पानी में फंसे लोगों में बेला गांव निवासी कुसर यादव के दो पुत्र अंतु यादव व विक्की यादव तथा सोखा गांव के पांच एवं कोबना गांव के तीन चारवाहों समेत कुल मिलाकर 10 की जान खतरे में है।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …