Breaking News

राज्य के शिक्षामंत्री से मिली विधायक, सौंपा ज्ञापन

  • विधायक ने एसएस प्लस टू हाई स्कूल के भवन की मांग रखी

रामगढ़। विधायक ममता देवी ने राज्य के शिक्षामंत्री जगन्नाथ महतो से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के द्वारा शिक्षा मंत्री को कहा है कि गोला प्रखंड अंतर्गत राज्य संपोषित प्लस टू विद्यालय में उर्दू व खोरठा का नामांकन नहीं हो रहा था। 200-300 छात्र-छात्राएं ने विधायक के कार्यालय मैं अपनी समस्या रखी। तपश्चात कार्रवाई करते हुए विधायक महोदया ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क कर अवगत कराया गया।

एसएस प्लस टू हाई स्कूल मे भवन की कमी को लेकर अपनी बातों को रखा

उसके बाद नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हुई। छात्रों ने खुशी जाहिर करते हुए धन्यवाद दिया। विधायक ममता देवी ने माननीय शिक्षामंत्री से मुलाकात कर एसएस प्लस टू हाई स्कूल मे भवन की कमी को लेकर अपनी बातों को रखा। विधायक ने माननीय मंत्री जी से स्कूल की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द भवन चार दीवारी निर्माण की मांग की। मंत्री जगन्नाथ महतो ने विधायक के द्वारा मांग की गई सभी बातों को अविलंब पूरा करवाने का आश्वासन दिया गया।जिसकी जानकारी कांग्रेस के नेता सुधीर मंगलेश ने दिया।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …