Breaking News

डीप कोमा में गए प्रणब मुखर्जी, वेंटिलेटर सपोर्ट पर पूर्व राष्ट्रपति

पूर्व राष्ट्रपति ब्रेन सर्जरी के बाद से गंभीर हालत में हैं

नई दिल्ली: ब्रेन ऑपरेशन होने के बाद से वेंटिलेटर सपोर्ट पर चल रहे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी गहरे कोमा में चले गए हैं. आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल ने बुधवार को उनका हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि उन्हें लगातार वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है और वो डीप कोमा में हैं. प्रणब मुखर्जी की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 16 दिनों से अस्पताल में भर्ती पूर्व राष्ट्रपति ब्रेन सर्जरी के बाद से गंभीर हालत में हैं. अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक प्रणब मुखर्जी के फेफड़ों में संक्रमण हो गया है. जिसका इलाज जारी है. इसके अलावा बताया जा रहा है कि मंगलवार से उनके गुर्दे की स्थिति भी ठीक नहीं है.

फेफड़ों में संक्रमण के बाद उनकी सेहत ज्यादा खराब हो गई थी

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते प्रणब मुखर्जी के फेफड़ों में संक्रमण के बाद उनकी सेहत ज्यादा खराब हो गई थी. विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है. पूर्व राष्ट्रपति को 10 अगस्त की दोपहर को एक जीवन रक्षक सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान उनका कोविड-19 टेस्ट भी किया गया जो पॉजिटिव पाया गया था. उसके बाद से ही उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा है. 10 अगस्त को मुखर्जी ने ट्वीट किया था, ;एक अलग प्रोसीजर के लिए अस्पताल आया हूं और मेरा कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव निकला है. पिछले हफ्ते मेरे संपर्क में आए लोगों से अनुरोध है कि खुद को आइसोलेट कर अपना कोविड-19 परीक्षण कराएं.’

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …