Breaking News

रामगढ़ विधायक के प्रयास से डिग्री कॉलेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई जारी रहेगी

  • विधायक  ममता देवी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आग्रह करते हुए एक ज्ञापन सौंपा गया

रामगढ़। जिला कांग्रेस के प्रवक्ता मुकेश यादव ने बयान जारी कर कहा कि राज्य के वैसे सभी डिग्री कॉलेज जिनमें इंटरमीडिएट की पढ़ाई होती थी पर विश्वविद्यालय अनुदा न आयोग (UGC) के निर्देशानुसार इंटर में नामांकन लेने पर रोक लगा दिया गया था। इसको देखते हुए व्यापक छात्रहित में रामगढ़ विधानसभा की विधायक श्रीमती ममता देवी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आग्रह करते हुए एक ज्ञापन सौंपा गया। जब तक इंटर कॉलेज की व्यवस्था न हो जाए तब तक वैसे सभी महाविद्यालयों में इंटर में नामांकन लिया जाय।

छात्र हित में स्वागत योग्य कदम

उक्त ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयास से महामहिम राज्यपाल ने वैसे सभी डिग्री कॉलेजों को इंटर में नामांकन लेने संबंधी आदेश जारी किया। यह छात्र हित में स्वागत योग्य कदम है।

महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री जी के इस नेक कार्य के लिए विधायक श्रीमती ममता देवी ने उन्हें तहे दिल से धन्यवाद दिया है और उनका आभार व्यक्त किया है

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …