Breaking News

ग्रामीणों को गैस आसानी से मिले इसके लिए हो रहा एमओयू

जामताड़ा।प्रज्ञा केंद्रों के माध्यम से एलपीजी सिलिंडर रिफिलिंग की व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए सभी गैस कंपनी के वितरकों एवं प्रज्ञा केंद्र संचालकों के बीच एकरारनामा किया जा रहा है। इसी क्रम में जामताड़ा दुमका रोड स्थित इंडेन एलपीजी गैस एजेंसी के डिस्ट्रीब्यूटर पाहन इंडेन गैस सर्विसेज के साथ विभागीय निर्देश के आलोक में प्रज्ञा केंद्रों के बीच एमओयू किया गया। पाहन गैस एजेंसी के प्रोप्राइटर संजय पाहन ने बताया कि प्रज्ञा केंद्रों के माध्यम से सिलिंडर वितरण की व्यवस्था हो जाने से ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को सहूलियत होगी।

कहां कहाँ मिलेगा गैस

  • इंडेन एलपीजी गैस वितरण हेतु करमातांड प्रखंड के शाहबाज अंसारी – करमातांड पंचायत,
  • फतेहपुर प्रखंड में राजेश चौधरी चापुडिया पंचायत, अरुण कुमार मंडल – फतेहपुर पंचायत के लिए एमओयू साइन किया गया ।

लाभूकों को बुकिंग व सिलिंडर रिफिलिंग के लिए अब इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा

प्रज्ञा केंद्रों में एक ही जगह गैस बुकिंग, गैस सिलेंडर रिफिलिंग,न्यू एलपीजी कनेक्शन के साथ सब्सिडी राशी की निकासी की सुविधा मिलेगी। ऑन लाइन गैस बुकिंग के पश्चात संबंधित एजेंसी प्रज्ञा केंद्रों में रिफिल सिलेंडर उपलब्ध करा देंगे। जहां ग्रामीण क्षेत्र के लाभुक आसानी से गैस सिलेंडर प्राप्त कर सकेंगे। प्रज्ञा केंद्रों में ही डिजी पे के माध्यम से सब्सिडी राशी को भी लाभुक अपने बैंक खाते से निकासी कर सकेंगे।
गैस सिलिंडर बुकिंग के लिए 2 रू का शुल्क निर्धारित है

गैस सिलिंडर बुकिंग के लिए 2 रुपये का शुल्क निर्धारित है। साथ ही गैस सिलिंडर रिफिलिंग निर्धारित सरकारी दर पर ही किया जाएगा। अभी ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राहक की उपलब्धता के आधार पर प्रज्ञा केंद्रों में गैस सिलिंडर वितरण के व्यवस्था कि जा रही है। ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को आसानी से एलपीजी उपलब्ध कराया जा सके। सीएससी जिला प्रबंधक सलिल कुमार ने कहा कि ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए गैस वितरक व प्रज्ञा केंद्र संचालकों के बीच एमओयू किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों को आसानी से गैस प्राप्त हो सकेगा।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …