Breaking News

बाबा बैद्यनाथ मंदिर व बासुकीनाथ मंदिर खोलने का आदेश जारी, प्रतिदिन चार घंटे ही होगा दर्शन

रांची । देवघर के प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर व दुमका के प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ मंदिर खोलने के लिए गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। देवघर व दुमका के उपायुक्त को जारी आदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। बताया गया है कि देवघर में प्रत्येक घंटे सिर्फ 50 श्रद्धालु और बासुकीनाथ में 40 श्रद्धालु ही मंदिर में प्रवेश करेंगे। दोनों मंदिरों में प्रतिदिन सिर्फ चार घंटे ही दर्शन की सुविधा उपलब्ध होगी। विभाग ने आदेश दे दिया है और संबंधित जिले के उपायुक्त अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी मंदिर खोलने का निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं।

झारखंड के निवासी ही इन दोनों प्रमुख मंदिरों में प्रवेश पा सकेंगे

आपदा प्रबंधन प्रभाग ने जारी आदेश में बताया है कि केवल झारखंड के निवासी ही इन दोनों प्रमुख मंदिरों में प्रवेश पा सकेंगे। मंदिर में प्रवेश भी ऑनलाइन इंट्री पास के आधार पर मिलेगा। कोरोना वायरस के दौरान बरती जाने वाली सावधानी महत्वपूर्ण होगी। मंदिर में प्रवेश के पूर्व मास्क लगाना, शारीरिक दूरी का पालन करना, सैनिटाइजेशन आवश्यक होगा। दर्शन संबंधित गतिविधियों की मॉनीटरिंग सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से होगी।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …