Breaking News

जुगरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में 170 बच्चों को कोविड-19 का कराया गया टीकाकरण 

बड़कागांव संवाददाता

बड़कागांव समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय जुगरा में प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार के देखरेख में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोविड-19 का टीकाकरण कराया गया। 87 बालक तथा 83 बालिका कुल 170 .बच्चों को कोरोना का टीका लगाया गया । 3 जनवरी से लेकर अब तक प्रखंड में 15 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के कुल 1051 बच्चों को टीकाकरण कराया गया। वही शुक्रवार को 18 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 395 लोगों को टीकाकरण कराया गया।
टीकाकरण कार्य में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी नितेश रंजन, अमित लाल गुप्ता, मनोज प्रभाकर बृजेश कुमार, ( फार्मासिस्ट) एएनएम -सचिदा कुमारी ,सहोदरी मांझी, सलोनी ,साहिका- रंजीता, ललिता ,निशा और सहायिका सावित्री देवी ,विद्यालय परिवार के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार, विनोद कुमार दास शिक्षक कुणाल मिश्र सुजीत कुमार आदि मौजूद थे।

Check Also

बाइक से गिरकर दो बाइक सवार बुरी तरह से हुए घायल

🔊 Listen to this भुरकुंडा(रामगढ़)l रिभर साइड दोमुहान पुल समीप एक बाइक में दो लोग …