Breaking News

संक्रमण के लक्षण मिलने पर जरूर करायेंं कोरोना की जांच : सीएस 

कोरोना से बचना है तो सावधानी बरतना जरूरी
मेदिनीनगर : पलामू में कोरोना का प्रसार बढ़ने के साथ ही जांच का दायरा भी बढ़ने लगा है। अमूमन हर दिन 1900 सौ लोग कोरोना की जांच करा रहे हैं। यही कारण कि संक्रमितों की संख्या भी बढ़ी है। लक्षण पाए जाने पर हरेक लोग नजदीकी केंद्र पर जाएं और कोरोना की जांच कराएं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की जारी गाइडलाइन का पालन हर स्तर पर होना चाहिए। मास्क पहनना, शारीरिक दूरी,हाथ को बार-बार धोना, कोरोनारोधी टीका ही कोरोना से बचाव का माध्यम है। सिविल सर्जन डॉ अनील सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण का लक्षण वाले हरेक लोग कोरोना की जांच कराएं। कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। आक्सीजन प्लांट, वेंटिलेटर, कोविड वार्ड समेत तमाम प्रकार की व्यवस्था है। लोगों को चाहिए कि कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने में अपनी भूमिका निभाएं। सरकार के बताए तरीकों को अपनाएं। नियमित मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन करें।उन्होंने कहा कि
कोरोना संक्रमण से संबंधित अगर लक्षण मिले तो तत्काल कोरोना की जांच कराएं। पाजिटिव रिपोर्ट आने पर खुद को क्वारंटाइन कर लें। चिकित्सकों से सलाह लें। पलामू में पर्याप्त मात्रा में को-वैक्सीन और कोविशील्ड टीका उपलब्ध है। शत प्रतिशत लोग कोरोनारोधी टीका लेना सुनिश्चित करें। टीका व सावधानी ही कोरोना का बचाव है।

Check Also

बाइक से गिरकर दो बाइक सवार बुरी तरह से हुए घायल

🔊 Listen to this भुरकुंडा(रामगढ़)l रिभर साइड दोमुहान पुल समीप एक बाइक में दो लोग …