Breaking News

रामगढ़- जिला में भूमि माफियाओं का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा, विधायक ने जिला की उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

  • लोगों की रैयत जमीन और गैरमजरूआ जमीन पर माफियाओं की नजर
  • गोला में मंदिर के नाम दी गई जमीन पर माफियाओं की नजर

रामगढ़। जिला के विभिन्न प्रखंडों में पिछले कुछ समय से भूमि माफियाओं का आतंक दिखने लगा है। रामगढ़ शहर की कीमती जमीन से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के जमीन पर भूमि माफियाओं की नजर है। शहर के मरार और जारा बस्ती क्षेत्र में स्थित जमीन पर माफियाओं की काली नजर पड़ी हुई है।भूमि माफिया किसानों के रैयत जमीन, गैरमजरूआ जमीन एवं विभिन्न संस्थानों के जमीन को बेचने के फिराक में दिख रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गोला प्रखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस संबंध में रामगढ़ विधायक ममता देवी ने जिला के उपायुक्त संदीप सिंह को ज्ञापन सौंपा है।

भूमि माफिया मंदिर की जमीन हड़पने के फिराक में:ममता देवी

रामगढ़ की विधायक ममता देवी ने जिला के डीसी संदीप सिंह को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें विधायक ने लिखा है कि मौजा कुसुमडीह , कल्याणपुर थाना गोला अंर्तगत खाता न0-43 , प्लॉट न0-398 रकवा 11 एकड़ प्लॉट नं 0 621 रकवा -18 ए 0 56 डिसमिल जमीन कुल रकवा 29 ए 0 56 डी 0 है । प्राप्त आवेदन अनुसार उक्त जमीन श्री श्री 108 श्री सीताराम जी मंदिर हेरमदगा गोला को डीड न 0 190 द्वारा दिनांक 31.01.1908 ई ० को वसावा सिंह व झंडा सिंह से प्राप्त है । उपरोक्त वर्णित खाता की जमीन गैरमजरूवा है।जिस पर भूमाफियाओं द्वारा गलत तरीके से एकरारनामा कर जमीन को बेचा जा रहा है। ज्ञापन में विधायक ने लिखा है कि मैं आपका ध्यान आकृष्ट कराना चाहती हूं कि इस मामले पर त्वरित कारवाई कर वर्णित जमीन को भुमाफियाओं से बचाया जाय।ताकि भविष्य में इस भूखण्ड पर शैक्षणिक संस्थान का निर्माण किया जा सके। इस बात की जानकारी कांग्रेस नेता सुधीर मंगलेश ने दिया।

Check Also

भुरकुंडा : रीवर साइड में नारायणी साड़ी सेंटर का हुआ उद्घाटन

🔊 Listen to this आजसू नेता रोशनलाल चौधरी ने किया उद्घाटन भुरकुंडा (रामगढ़): रीवर साइड …