Breaking News

खूंटी उपायुक्त ने छात्राओं को बताए सफलता के 10 सूत्र

  • “सपनों की उड़ान” कार्यक्रम द्वारा उपायुक्त ने की ऑनलाइन KGBV की छात्राओं से बातचीत

खूंटी । जिले के छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करने के उद्देश्य से उपायुक्त शशि रंजन ने “सपनो की उड़ान” कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जिले के छात्रों के लिए सुदृढ शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास है।  इसकी शुरुआत करते हुए आज उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कालामाटी की छात्राओं के साथ ऑनलाइन माध्यम से संवाद किया। उन्होंने ऑनलाइन उन्मुखीकरण कार्यक्रम के जरिये छात्राओं को बेहतर शिक्षा की दिशा में अग्रसर करने की बात कही। इस दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कालामाटी की कुल 31 छात्राएंँ व सम्बन्धित शिक्षकों से ऑनलाइन चर्चा की।

प्रतिभाशाली छात्राओं को आई.आई.टी की पढ़ाई के लिए अग्रसर किया जाय

इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि इस प्रयास से विद्यालय के चयनित प्रतिभाशाली छात्राओं को आई.आई.टी की पढ़ाई के लिए अग्रसर किया जाय। इस दिशा में उपायुक्त द्वारा समय-समय पर ऑनलाइन क्लास के माध्यम से उन्हें शिक्षित किये जाने का प्रयास किया जायेगा। इसके साथ ही छात्राओं को आई.आई.टी की सिलेबस, वीडियोज व शिक्षण सामग्रियाँ भी उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हमारी इस मुहिम के माध्यम से छात्राओं को अन्य आई.आई.टी प्रोफेसर व जानकारों से ऑनलाइन क्लास के जरिये जोड़ा जाय। इससे उन्हें शिक्षण प्रक्रिया के साथ-साथ आई.आई.टी की परीक्षाओं की तैयारियों में भी पूरा सहयोग किया जाएगा।

इन 10 सूत्रों को बनाएं आधारशिला

इस दौरान उपायुक्त द्वारा छात्राओं को कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दिये। तथा छात्राओं ने भी उपायुक्त से कुछ प्रश्न किये, जिसपर उपायुक्त ने उन्हें प्रभवशाली रूप से पढ़ाई में रोचकता बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जीवन में 10 सूत्रों को आधारशीला बनाते हुए आगे बढ़ने की आवश्यकता है।
जीवन में 10 सूत्रों को आधारशीला बनाकर बढ़नेवाले तथ्य –
समय का सदुपयोग, कार्य में नैतिकता, उचित प्रयास, ऊर्जावान, शारीरिक हाव-भाव, जुनून, जिज्ञासु, सजग रहना, सुलभ एवं सही व्यवहार शामिल आदि।
उन्होंने कहा कि इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षण प्रक्रिया को प्रभावशाली बनाएं। साथ ही उपायुक्त ने छात्राओं को आई.आई.टी परीक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए जिसे ध्यान में रखकर तैयारी करें तो यह निश्चित ही सहायक साबित होंगे।
इसके साथ ही उपायुक्त ने विद्यालय के शिक्षकों से वार्ता करने के क्रम में कहा कि सभी शिक्षकों का ये दायित्व है कि विद्यार्थियों के विकास के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष ध्यान देते हुए इसी माध्यम से विद्यार्थियों को लाभन्वित करने के लिए कार्य योजना बनाई जा रही है।

Check Also

राजभवन में राज्यपाल ने मोदी @ 20 पुस्तक का किया विमोचन

🔊 Listen to this प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने कार्यों से पूरे विश्व में भारत …