Breaking News

खूँटी- उपायुक्त ने सभी प्रखण्डों में शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश

  • उपायुक्त ने की सामुदायिक स्वच्छता परिसर एवं एनओएलबी के तहत शौचालय निर्माण की प्रगति कार्य की समीक्षा

खूँटी । उपायुक्त शशि रंजन ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), खूँटी अन्तर्गत सामुदायिक स्वच्छता परिसर एवं प्रखण्डवार एनओएलबी के तहत शौचालय निर्माण की प्रगति की समीक्षा की । जिसमें उन्होंने जिले भर में शौचालय निर्माण में अधुरा कार्य पाया। जिले में शौचालय निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 31अगस्त20 तक कार्य पूर्ण कर फोटो अपलोडिंग 100 प्रतिशत करने का निर्देश दिया। साथ ही निर्देशित किया कि खूँटी जिला में प्राप्त लक्ष्य 33 अदद सामुदायिक स्वच्छता परिसर के निर्माण हेतु स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के पोर्टल में आनलाईन इंट्री कर लिया जाना चाहिए।

ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्य प्रगति पर है

उपायुक्त-सह-अध्यक्ष द्वारा ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं के विषय में कार्यपालक अभियंता से जानकारी प्राप्त किया गया। कार्यपालक अभियंता ने उपायुक्त को बताया कि जिले में चल रहे तीन बड़ी योजना यथाः उड़ीकेल ग्रामीण जलापूर्ति योजना, मुरहू ग्रामीण जलापूर्ति योजना एवं काँटी ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्य प्रगति पर है। उपायुक्त-सह-अध्यक्ष द्वारा यह निर्देश दिया गया कि अगर प्रखण्डों में जलापूर्ति योजना किसी कारण से बंद पड़ा हुआ हो तो वैसे जलापूर्ति योजनाओं को चिन्हित करते हुए उसे दुरूस्त किया जाय।

उपस्थित थे
उक्त बैठक में कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, खूँटी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, जिला समन्वयक, लेखाकार, सभी प्रखण्ड समन्वयक एवं सोशल मोब्लाईजर उपस्थित थे।

Check Also

नीट-यूजी पेपर लीक मामला: सीबीआई ने धनबाद में तालाब से बरामद किया सामान से भरी बोरी

🔊 Listen to this धनबाद। नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम एक बार …