Breaking News

30 तारीख के बाद नाई दुकानों को खोलने की व्यवस्था की जाएगी: डॉ इरफान अंसारी

  • नाई समाज का शिष्टमंडल विधायक इरफान अंसारी से मिलकर दुकान खुलवाने की रखी मांग

जामताड़ा। आज जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी के आवास पर नाई समाज के अध्यक्ष महेश ठाकुर की अध्यक्षता में सभी नाई समाज के लोगों का एक शिष्टमंडल विधायक से मिलकर ज्ञापन सौंपा। समाज के लोगों ने विधायक के सामने अपनी स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा की 22 मार्च से लॉक डाउन होने के कारण इन लोगों की आय का स्रोत पूरी तरह बंद हो गया है। फल स्वरूप परिवार का भरण पोषण करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।समाज के बच्चे दर-दर भटकने के लिए मजबूर हो गए हैं। आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है। भुखमरी की कगार पर परिवार पहुंच चुका है। सरकार द्वारा अनलॉक मे लगभग सभी दुकानों को खोलने का निर्देश दे दिया। परंतु सिर्फ नाईं दुकानों को खोलने का अब तक कोई आदेश नहीं दिया। पूर्व में हमलोगों ने देखा कि आपके पहल के कारण ही कपड़े एवं जूतों की भी दुकान खोला गया। समाज के बच्चों को स्कूल में फीस तक नही दे पा रहे हैं। खाने के लिए भी लाले पड़ गए हैं। इसलिए हम सभी लोग आपके पास बहुत उम्मीद लेकर आए हैं कि आप इस दिशा में पहल करें और जल्द से जल्द हमारी दुकान को खुलवाने की कृपा करें।

विधायक ने दिया आश्वासन

विधायक डॉ इरफान ने चीफ सेक्रेटरी से बात कर पूरी वस्तु स्थिति से अवगत कराया। कहा कि नाई समाज के लोगों का समाज मे एक महत्वपूर्ण स्थान है। लॉकडाउन के कारण इन लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दुकानें बंद कर दुकान का किराया भी देना पड़ रहा है। परिवार की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। भुखमरी के कगार पर है। विधायक ने सरकार को इस दिशा में जल्द से जल्द कोई निर्णय लेंने का आग्रह किया ताकि नाई की दुकानों को खोला जा सके।

मुख्य सचिव ने विधायक को दिया भरोसा

चीफ सेक्रेटरी ने विधायक की बातों को सुना व भरोसा दिलाया कि इस माह के 30 तारीख के बाद जल्द से जल्द कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार ही नाई की दुकानों को खोलने का निर्देश जारी किया जाएगा। मुख्य सचिव के आश्वासन से नाई समाज के लोगों मे खुशी देखने को मिली। विधायक को धन्यवाद दिया। कहा कि जिस प्रकार आप हमारी हर समस्या को गंभीरता से लेते हैं।इसके लिए हम सभी लोग आपका ऋणी हैं। आपके काम करने का तरीका आपको सभी से अलग बनाता है।

मौके पर ये रहे मौजूद

मौके पर मिहिजाम नगर परिषद अध्यक्ष कमल गुप्ता, उपाध्यक्ष शांति देवी, गोपाल ठाकुर,कमलेश ठाकुर, पंकज ठाकुर,चंदन दास,संदीप ठाकुर, राजू ठाकुर, पिंटू ठाकुर,नीतीश कुमार,रूपेश ठाकुर,महादेव ठाकुर,मुकेश शर्मा,नरेश ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर,भोला ठाकुर,हीरालाल ठाकुर, सुरेश ठाकुर सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …