Breaking News

हजारीबागः एनएच 100 की बदहाली को लेकर नागरिकों का गुस्सा फूटा, हल चलाकर जताया विरोध

हजारीबागः एनएच100 की बदहाली को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा अब सामने नजर आ रहा है. समाजसेवी समेत आम जनता ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ पक्की सड़क पर हल चलाकर विरोध दर्ज किया है. हजारीबाग का सबसे व्यस्त सड़क झंडा चौक से लेकर सुल्ताना माना जाता है, जो एनएच 100 भी है. यह सड़क हजारीबाग और चतरा जिले को जोड़ती भी है, लेकिन हजारीबाग के लक्ष्मी सिनेमा हॉल से लेकर खिरगांव तक की सड़क का हाल बेहाल है.

आए दिन दुर्घटना में घट रही हैं

ड़े-बड़े गड्ढे इस सड़क की पहचान बन गई है. आलम यह है कि जनप्रतिनिधियों के पास गुहार लगाने के बावजूद सड़क निर्माण नहीं हो पाया है. इससे आए दिन दुर्घटना में घट रही हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों ने आज अपना विरोध दर्ज कराया है. लोगों ने सड़क पर ही हल चलाकर जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षण करने का कार्य किया है.

सड़क पर ही हल बैल चलाकर विरोध प्रदर्शन किया

समाजसेवी सच्चिदानंद पांडे के नेतृत्व में खराब सड़कों को लेकर सड़क पर ही हल बैल चलाकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि शहर के मेन रोड के साथ-साथ बड़ा बाजार रोड, कांग्रेस ऑफिस रोड ,कूद रेवाली ,नया बस स्टैंड रोड ,समेत कई अन्य सड़कें जो शहर को गांव को जोड़ती हैं. जिनकी हालत खस्ता है.

चरणबद्ध आंदोलन जनता के साथ मिलकर करेंगे

आम जनता इस खराब सड़क से प्रभावित है. आए दिन दुर्घटना इन सड़कों पर हो रही है. पिछले साल मेन रोड के खराब सड़क को लेकर धन रोपनी किया था. साथ ही सड़क निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधियों से आगाह किया था. एक साल बाद उसी जगह पर हम लोगों ने हल बैल सड़क पर जोतकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा रहा है. पांडे ने कहा कि अगर जल्द से जल्द शहर के सड़क नहीं बनाई गई तो चरणबद्ध आंदोलन जनता के साथ मिलकर करेंगे. वहीं आम जनता से भी अपील की है कि समस्या को लेकर आवाज बुलंद करें.

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …