Breaking News

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जेईई -नीट परीक्षा का किया विरोध, निकाला जुलूस

  • बढ़ते संक्रमण में जेईई व नीट परीक्षा लेना अनुचित – चौधरी

खूँटी । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान एवं प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार जिला कार्यालय परिसर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जेईई एवं नीट परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामकृष्णा चौधरी की अगुआई में केन्द्र सरकार के इस प्रतियोगी को स्थगित करने की मांग को लेकर जुलूस की शक्ल में कांग्रेस जिला कार्यालय से निकला था।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामकृष्णा चौधरी ने बताया कि देशभर में 32 लाख संक्रमित और मृतक 60 हजार को पार हो गई है। साथ ही, संक्रमण बढ़ता जा रहा है। झारखंड में सभी सड़क परिवहन होटल मॉल बंद है । जिससे लोगों को ठहरने की अव्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी जान और जहान के अंतर को स्पष्ट किया था और जान को तरजीह दी गई थी। पर अब जब संक्रमण विकराल रूप ले रही है छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ की अनुमति देने को तानाशाही रवैया बतलाया। इसपर जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश मिश्रा ने अविलंब उक्त परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की ।

मौजूद थे
इस अवसर पर पूर्व विधायक कालीचरण मुंडा, वरीय उपाध्यक्ष बैजनाथ मुंडा, आदिवासी जिला कांग्रेस अध्यक्ष विल्सन टोपनो, जिला महासचिव पीटर मुंण्डू, सेवादल अध्यक्ष नरेश तिर्की , प्रखंड अध्यक्ष सुशील सांगा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र नाथ बोहा, मनरेगा अध्यक्ष शशिकांत होरो, जिला सचिव सयुम अंसारी, अजय गुप्ता, श्याम किशोर भगत आदि मौजूद थे।

Check Also

संथाल परगना की जनता ने दिया भाजपा को आशीर्वाद:बाबूलाल मरांडी

🔊 Listen to this झारखंड को लूटने वालों को दिया करारा जवाब रांचीlभाजपा प्रदेश अध्यक्ष …