Breaking News

खूंटी : विकास कार्यों में जिला कई मायने पर कर रहा अच्छा प्रदर्शन

  • डीयू और जेएनयू के सहयोग से राष्ट्रीय पटल पर आएंगी केजीबीएस की छात्राएंँ

ब्रजेश कुमार

खूँटी । जिले में चल रहे योजनाओं पर कार्य की गति पर जानकारी ज्ञापित करने के लिए आज समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में आज उपायुक्त शशि रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किए। इस दौरान उन्होंने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के जल्द स्वस्थ होने की संख्या बढ़ी है। इसलिए कुल 26 कंटेनमेंट जॉन से 14 जॉन को हटा दिया गया है। इसमें अभी 12 कंटेंटमेंट जॉन हैं।

कोविड टेस्ट के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर कर जांच हेतु आवेदन कर सकते हैं

दो आईसीयू सेंटर बनाया गया है। तथा होम क्वारेंटाइंड की अवधि 14 दिन की ही रखी गई है। उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण का स्तर तीन है। जिसमें लोवर स्तर की संख्या क्षेत्र में है। मेजर स्तर का मरीज जिले में नहीं है। इसलिए जल्द ही मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। साथ ही, कोविड टेस्ट के लिए जिले में ऑनलाइन फॉर्म भर कर जांच हेतु आवेदन कर सकते हैं। जिससे उनके घरों में जाकर मेडिकल टेस्टिंग टीम जांच करेगी। अगर पॉजिटिव आया तो उसे कॉविड सेंटर ले जाया जाएगा और नहीं आया तो वह घर में ही रहेगा।

2820 लाभुक लाभान्वित हुए हैं

उन्होंने बताया कि बिरसा हरित ग्राम योजना बागवानी के तहत कुल 2026. 52 एकड़ भूमि में आम बागवानी किया जा रहा है। इसमें 2820 लाभुक लाभान्वित हुए हैं। जिसमें कुल 15 करोड़ 4905000 रुपए का ब्याह इस योजना में खर्च किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना पर 30970 घर बनाना थाजिसमें 28800 घर बन चुके हैं तथा शेष 2170 घर बनाना बाकी है। इस दौरान उन्होंने बताया कि 2019-20 के लिए जिले को क्षेत्रीय सांसद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा सांसद निधि से ढाई करोड़ रुपए राशि प्राप्त हुई है साथ ही सांसद की अनुशंसा के साथ ढाई करोड़ में से एक करोड रुपए कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु पीएम केयर फंड में राशि का हस्ताक्षर किया गया है।

“सपनों की उड़ान” कार्यक्रम के तहत प्रतियोगी बनाकर डीयू और जेएनयू ने दाखिला हेतु तैयारी कराई जाएगी

जिले की छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए “सपनों की उड़ान” कार्यक्रम के तहत प्रतियोगी बनाकर डीयू और जेएनयू ने दाखिला हेतु तैयारी कराई जाएगी। जिसके लिए कस्तुरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय 31 छात्राएं को तैयारी के लिए ऑनलाइन सहयोग किया जाएगा। जिसमें आईआईटी की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से जोड़कर पढ़ाई कराया जाएगा। जिसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लासेस ऑल इंडिया लेवल पर परीक्षा के लिए तैयारी कराई जाएगी। जिसमें डीयू और जेएनयू के लिए तैयारी भी करवाई जाएगी। छात्राएं आईआईटी की पढ़ाई कर जिले का नाम रोशन करेंगी।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास के कार्य में हरित ग्रामीण बागवानी योजना के तहत झारखंड में खूंटी दूसरा स्थान मिला है। जिसने वृक्षारोपण मुर्गी पालन और कुटीर उद्योग के माध्यम से जिले के लोगों का विकास किया जा रहा है।साथ ही लखपति किसान योजना के तहत प्रदान का सहयोग जिले के विकास कार्य करने में मिल रहा है।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …