Breaking News

कांग्रेस ने झारखंड में वीडियो अपलोड कर जेईई और नीट परीक्षा स्थगित करने की मांग की

कांग्रेस का इस अभियान को व्यापक जनसमर्थन मिला

रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे,लाल किशोर नाथ शाहदेव,डा राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा , जेईई और मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, नीट को स्थगित करने की मांग को लेकर कांग्रेस की ओर से आयोजित देशव्यापी स्पीक अप फॉर स्टूडेंट सेफ्टी कार्यक्रम के तहत लाखों लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से छात्र हित के मुद्दों को लेकर आवाज बुलंद करने का काम किया।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे,लाल किशोर शाहदेव,राजेश गुप्ता ने कहा कि स्पीक अप फॉर स्टूडेंट सेफ्टी कार्यक्रम के तहत देशभर के लाखों पार्टी नेताओं कार्यकर्त्ताओं,छात्रों,अभिभावकों, बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आम जनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया।विभिन्न सोशल मीडिया ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर यह ट्रेंड करता रहा।

प्रधानमंत्री ने छात्रों एवं अभिभावकों का विश्वास खो दिया है

वीडियो पोस्ट के माध्यम से छात्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने छात्रों एवं अभिभावकों का विश्वास खो दिया है। पूरी तरह से हठधर्मिता पर उतर आये हैं।उन्होंने कहा कि इसी से बौखलाकर और देशव्यापी विरोध की आवाज को लेकर भाजपा नेता अनर्गल बयान बाजी पर उतर आये है। उन्होंने कहा कि झारखंड में भी पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं, विधायकों, सांसदों और मंत्रियों की ओर से सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड कर विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं कांग्रेस शासित एवं गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी विरोध में आवाज उठाने का काम किया। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी आज भी इस मुद्दे को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी से वीडियो कांफ्रेसिंग से बात की।
प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर गजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि स्पीक अप फॉर स्टूडेंट सेफ्टी कार्यक्रम के तहत झारखंड के भी हजारों पार्टी नेताओं-कार्यकर्त्ताओं ने वीडियो अपलोड कर जेईई व नीट परीक्षा को स्थगित करने की मांग की। पार्टी के इस मांग को सोशल मीडिया पर व्यापक जनसमर्थन भी मिला।पूर्वाहन 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक गजेंद्र सिंह के देख रेख में सोशल मीडिया पर स्पीक अप फोर स्टुडेंट्स सेफ्टी वीडियो चलता रहा।आज के दिन देश की आवाज बन चुका है स्पीकअप।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …