Breaking News

अधिक भाड़ा लेंगे बस ऑपरेटर, 25% बढ़ेगा बस किराया

रांची। बसों में आवागमन के लिए जारी दिशा निर्देश के बाद झारखंड बस ओनर्स एसोसिएशन ने भाड़ा बढ़ाए जाने के संकेत दे दिए हैं। संगठन के अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि जब लॉकडाउन शुरू हुआ था तो डीजल की कीमत 62 के आसपास थी जो अब 80 के करीब हो गई है। उन्होंने कहा कि हम भाड़ा दोगुना तो नहीं करेंगे लेकिन इतना जरूर बढ़ाएंगे कि अब घर से नहीं लगाना पड़े।

5 महीने से अधिक समय से बसों के मेंटेनेंस और कर्मियों में बस मालिकों के लाखों खर्च हो चुके हैं। इसकी भरपाई तो भाड़े से नहीं हो सकती लेकिन आगे के लिए इतनी कमाई का प्रबंध होना चाहिए कि बस ऑपरेटर अपने स्टाफ का भुगतान कर सके और घर से डीजल का खर्च ना लगाना पड़े।

कम से कम भाड़ा बढ़ाने की कोशिश की जाएगी

सभी जिलों में बस मालिकों से कह दिया गया है कि वे अपने स्तर से उपायुक्तों से मिलकर स्मार पत्र सौंप दें और भाड़ा बढ़ाने की सूचना देते हुए उनसे सहयोग का आग्रह करें। सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि कम से कम भाड़ा बढ़ाने की कोशिश की जाएगी और यह आंकड़ा फिलहाल 25% तक हो सकता है।

Check Also

भुरकुंडा : रीवर साइड में नारायणी साड़ी सेंटर का हुआ उद्घाटन

🔊 Listen to this आजसू नेता रोशनलाल चौधरी ने किया उद्घाटन भुरकुंडा (रामगढ़): रीवर साइड …