Breaking News

झारखंड में आज 1044 नए कोरोना मरीज मिले, आठ मरीजों की मौत

रांची । राज्य में जहां जांच की रफ्तार बढ़ने से कोरोना के लगातार मामले सामने आ रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में मरीज भी तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। राज्य में शनिवार काे भी शाम तक 845 मरीजों के स्वस्थ होने की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली है। इससे राज्य में अब कोरोना को मात देनेवाले मरीजों की संख्या 25,103 हो गई है। इधर, शनिवार को भी राज्य में शाम तक कोरोना के 1044 नए मामले सामने आए। वहीं, आठ मरीजों की मौत इलाज के क्रम हो गई।

रांची में भी 139 नए संक्रमित की पहचान

शनिवार को एक बार फिर पूर्वी सिंहभूम में सबसे अधिक 234 नए मामले सामने आए। वहीं, रांची में भी 139 नए संक्रमित की पहचान हुई। इसी तरह, अन्य जिलों में भी कमोबेश नए संक्रमित की पहचान हुई है। दुमका केंद्रीय कारागार के कई बंदी भी पॉजिटिव मिले हैं। इधर, शनिवार काे भी शाम तक आठ मरीजों की मौत इलाज के क्रम में हो गई। इनमें से दो की मौत रिम्स तथा चार की मौत जमशेदपुर के टीएमएच में हो गई।

चतरा तथा पलामू के भी एक मरीज की मौत

रिम्स में जिन दो मरीजों की मौत हुई उनमें एक अनगड़ा निवासी 66 वर्षीय तथा दूसरा पिस्का मोड़ के पास स्थित लक्ष्मीनगर निवासी 63 वर्षीय मरीज शामिल हैं। वहीं, टीएमएच में जिन चार मरीजों की मौत हुई उनमें दो सरायकेला खरसावां तथा दो पूर्वी सिंहभूम जिले के निवासी थे। चतरा तथा पलामू के भी एक मरीज की मौत होने की सूचना है।

कोरोना के कुल मामले 36,857

राज्य में नए संक्रमित की पहचान होने तथा पुराने मरीजों के ठीक होने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 11,314 हो गई है। वहीं, कोरोना के कुल मामले 36,857 हो गए हैं जिनमें 25,103 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अबतक 440 काेरोना मरीजों की जान चली गई है। हालांकि इनमें से कई वृद्ध तथा अन्य बीमारियों से ग्रसित थे।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …