Breaking News

भवनाथपुर में शिव स्थान को किया क्षतिग्रस्त, आक्रोशित हुए ग्रामीण

गढ़वा। गढ़वा जिले के भवनाथपुर प्रखंड के अरसली उतरी गांव में शनिवार की रात असामाजिक तत्वों ने सौहार्द बिगाड़ने की नीयत से धार्मिक स्थल शिव स्थान को छतिग्रस्त करने की कोशिश की है। इस दौरान शिवलिंग को हटाने के प्रयास में तो वे नाकाम रहे। मगर उस धार्मिक स्थल पर स्थित झंडे और मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। यह खबर जैसे ही रविवार की सुबह लोगों तक पहुंची। शिव स्थान के निकट लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है।

हालाकि इस घटना की जैसे ही सूचना भवनाथपुर थाना पुलिस को मिली। वहां पुलिस पहुंच चुकी है तथा सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों की तलाश शुरू कर दी है। गांव वाले इस पूरे मामले को लेकर आक्रोशित हैं। क्योंकि इस गांव में पूर्व में भी ऐसे कई वारदात हो चुका है। ग्रामीण इस घटना में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें दंडित किए जाने की मांग कर रहे हैं।

 

 

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …