Breaking News

रिश्वतखोरी का आरोप में एसपी से कार्रवाई करने‌ की भुक्तभोगी ने की मांग

  • आचरण प्रमाण पत्र पाने के लिए मांगा रिश्वत

खूँटी । आचरण प्रमाण पत्र बनाने के एवज में रिश्वत लेने का विरोध करते हुए विगत शनिवार को एबीवीपी कार्यकर्ता ने एसपी को शिकायत पत्र सौंपा है।
ज्ञात हो कि जिले में आचरण प्रमाण पत्र के नाम पर युवाओं से वसूली चरम पर है। शनिवार को एक युवा से कर्मचारी ने 1500 रुपये की मांग की और उसके बाद ही आचरण प्रमाण पत्र वेरिफाई करने की बात कही। अपने फोन से लगातार उक्त कर्मचारी पैसे के लिए फोन भी कर रहा था। और संबंधित कार्यालय से अलग किसी जगह पर मिल कर पैसे देने की बात कह रहा था।

भुक्तभोगी युवा एबीवीपी से जुड़े होने के कारण उसने ये बात एबीवीपी के जिला संयोजक सौरभ कुमार साहु एवं अमित कुमार महतो आदि को बताई। तत्पश्चात् एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा एसडीपीओ एवं एसपी को फोन कर इस मामले की जानकारी दी। तथा रंगे हाथ पकड़वाने की बातें भी हुई । लेकिन जानकारी मिलते ही उनके द्वारा निचले अधिकारी को संज्ञानित कराते हुए जानकारी लेने के लिए कहा गया। डीएसपी कार्यालय में सूचना देकर मामले को देखने के लिए कहा गया। जबतक टीम आती तब तक एक फोन आरोपी के मोबाइल नंबर पर आया । बातचीत हुई और वह भाग निकला। इसके बाद से फोन ऑफ आने लगा। जिस नम्बर से पैसे की मांग की गई थी उसका नंबर हेमन्त सीआई का नम्बर ट्रू-कॉलर में नाम आ रहा है।
उक्त भुक्तभोगी युवा जो कि बिरसा कॉलेज का छात्र भी है । उसने लिखित तौर पर एसडीपीओ एवं एसपी को इस संबंध में शिकायत पत्र सौंपा है। तथा पैसे की मांग किये जाने वाले मो.न. +919572971024 को भी दे दिया है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के अमित कुमार महतो का कहना है कि इस प्रकार युवाओं का शोषण करना गलत है। यह प्रशासनिक विफलता को भी दर्शाती है और युवाओं पर नकारात्मक छाप भी छोड़ रही है। अगर अपने आचरण प्रमाण पत्र पाने के लिए आचरण बिगाड़कर रिश्वत देना पड़े तो यह बहुत ही दुःख भरी बात है। साथ ही, इस पर कार्रवाई करते हुए ऐसा ना हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की गई।

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …