Breaking News

मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल कोरोना से संक्रमित

हजारीबाग । हजारीबाग जिले के मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। संक्रमण के शुरुआती लक्षण का आभास होते ही उन्होंने अपनी जांच कराई। इसमें रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। वे आरोग्यम हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रहे हैं। संक्रमित होने की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी। मालूम हो कि जिले के यह दूसरे विधायक हैं जो संक्रमित हुए हैं। बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद की रिपोर्ट भी एक दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आई थी।

सोमवार को बगोदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद सिंह, बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की विधायक अंबा प्रसाद तथा पांकी विधानसभा क्षेत्र के विधायक शशिभूषण मेहता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि झारखंड में कई विधायक और मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इससे पहले स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बन्‍ना गुप्‍ता, पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर, विधायक जगन्‍नाथ महतो, विधायक पूर्णिमा सिंह आदि लोग भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …