Breaking News

अनलॉक 4.0 में रेलवे कर सकता है 100 और ट्रेनों का ऐलान

कोरोना संकट के बीच देश में आज यानी 1 सितंबर से अनलॉक 4.0 की शुरुआत हो गई है. इसमें पहले से अधिक रियायतें दी गईं हैं. सात सितंबर से मेट्रो सेवाएं बहाल हो जाएंगी, वहीं खबर है कि जल्द ही रेलवे मंत्रालय की ओर से 100 और ट्रेनें चलाने की घोषणा हो सकती है. फिलहाल देश में 230 एक्‍सप्रेस ट्रेनें (30 राजधानी) ही चल रहीं हैं. पैसेंजर ट्रेनें मार्च से अबतक बंद है. लेकिन आगामी त्योहारी मौसम को देखते हुए रेलवे कुछ और ट्रेंने चलाने की तैयारी में है. टीओई की खबर के मुताबिक, जिन 100 ट्रेनों को चलाने की तैयारी है, उन्‍हें भी ‘स्‍पेशल ट्रेन ‘ के नाम से जाना जाएगा. इनमें से ज्यादातर ट्रेनें अंतरराज्यीय होंगी.

रेल मंत्रालय को गृह मंत्रालय से इस बाबत अनुमति का इंतजार

सूत्रों के अनुसार, रेल मंत्रालय को गृह मंत्रालय से इस बाबत अनुमति का इंतजार है. सूत्रों ने यह भी कहा कि अगले दो महीनों या अगले वर्ष अप्रैल में जब रेलवे जीरो-बेस्‍ड टाइम टेबल जारी करेगा तो इन ट्रेनों के समय में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. बता दें कि रेल मंत्रालय पहले से ही चरणबद्ध ढंग से रेल सेवाएं शुरू करने की बात कर चुका है.

यात्रियों की मांग और कोरोना संक्रमण के हालात को देखते हुए ट्रेनें चलाई जानी थीं, मगर बार-बार प्‍लान कैंसिल कर दिया गया. अब जब केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 के तहत सितंबर के दूसरे हफ्ते से मेट्रो रेल सेवाएं शुरू करने की अनुमति दे दी है तो बड़े पैमाने पर लोग एक जगह से दूसरी जगह जाएगी.

त्‍योहारों का मौसम भी करीब है, ऐसे में ट्रेनों की मांग बढ़ सकती है. बीते पांच माह से कई लोग यात्रा को रद्द कर रहे हैं लेकिन अब वो नौकरी और दूसरे अन्य कारणों से अपने राज्य से दूसरे राज्य में जाना चाहते हैं. गौरतलब है कि लॉकडाउन की घोषणा होते ही ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय रेलवे ने मार्च से 1.78 करोड़ से ज्यादा टिकट रद्द किए हैं.

Check Also

भुरकुंडा : रीवर साइड में नारायणी साड़ी सेंटर का हुआ उद्घाटन

🔊 Listen to this आजसू नेता रोशनलाल चौधरी ने किया उद्घाटन भुरकुंडा (रामगढ़): रीवर साइड …