Breaking News

सेलकर्मियों का महंगाई भत्ता 3.2 फीसद बढ़ेगा, अधिकारियों के डीए में 5 फीसद की होगी वृद्धि

बोकारो। सेल के कामगारों का महंगाई भत्ता 3.2 फीसद बढ़ेगा जबकि अधिकारियों के डीए में पांच फीसद का इजाफा होगा। नई दर 1 अक्टूबर से प्रभावी होगी। इससे लगभग 69 हजार संयंत्रकर्मी लाभान्वित होंगे।

अभी कर्मचारियों का डीए 65.8 फीसद है जो बढ़कर 69 फीसद हो जाएगा। इसी प्रकार अधिकारियों का डीए 159.9 फीसद से बढ़कर 164.9 फीसद होगा। श्रम विभाग द्वारा डीए की घोषणा 30 सितंबर को जारी की जाएगी। इसके बाद योजना को एक अक्टूबर 2020 से प्रभावी कर दिया जाएगा। पिछली तिमाही में लॉकडाउन के चलते सेलकर्मियों के डीए पर भी असर हुआ था। कर्मचारियों के डीए में 0.5 व अधिकारियों के डीए में 0.8 फीसद की कटौती की गई थी।

किसकी कितनी बढ़ेगी राशि

सेलकर्मियों के डीए में 3.2 फीसद की बढ़ोतरी के बाद अनाधिशासी संवर्ग के एस-1 ग्रेड को 592 रुपये तथा एस-11 ग्रेड को 1440 रुपये का फायदा प्रति माह होगा। अधिशासी संवर्ग में ई-1 ग्रेड के वेतनमान में 1475 रुपये तथा ई-8 ग्रेड में 4750 रुपये का इजाफा बेसिक में किया जा सकता है।

 

Check Also

भुरकुंडा : रीवर साइड में नारायणी साड़ी सेंटर का हुआ उद्घाटन

🔊 Listen to this आजसू नेता रोशनलाल चौधरी ने किया उद्घाटन भुरकुंडा (रामगढ़): रीवर साइड …