Breaking News

एलएसी पर चीन ने फिर की घुसपैठ की कोशिश, जांबाजों ने खदेड़ा

नई दिल्ली : भारतीय सुरक्षा बलों ने आज एक बार फिर चीनी सेना द्वारा वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चुमार क्षेत्र में भारतीय पक्ष में घुसपैठ करने के प्रयास को विफल कर दिया. चीनी सेना के लगभग 7 से 8 बख्तरबंद वाहनों ने अपने चेपुजी शिविर से वास्तविक नियंत्रण रेखा के भारतीय हिस्से की ओर प्रस्थान किया. जवाब में, भारतीय सुरक्षा बलों ने भी घुसपैठ को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए.

चीनी वाहन काफिला वापस अपने ठिकानों की ओर लौट गया

सैनिकों के साथ भारतीय पक्ष से आते वाहनों को देखकर, चीनी वाहन काफिला वापस अपने ठिकानों की ओर लौट गया. भारतीय सुरक्षा बल एलएसी के साथ-साथ किसी भी क्षेत्र में चीनियों द्वारा किसी भी तरह की घुसपैठ को रोकने के लिए हाई अलर्ट पर हैं. इससे पहले 29 और 30 अगस्त की रात को पैंगोंग-त्सो-लेक के दक्षिण में चीनी सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में घुसबैठ करने की कोशिश की थी. जिसे भारतीय सैनिकों नाकाम कर दिया था. हालांकि इस घुसपैठ को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा था कि सीमा पर तैनात चीनी सैनिक (पीपल्स लिबरेशन आर्मी) के सैनिकों ने सीमा पार नहीं की थी.

गलवान घाटी में 15 जून को हुई झड़प के बाद  पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे दूसरी घटना हुई. आज फिर से चीन ने चुमार में घुसपैठ करने की कोशिश करके तीसरी बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बता दें कि गलवान घाटी में हुई झड़प में भारत के 20 सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए थे. इस झड़प में चीन के सैनिक भी मारे गए, लेकिन उसने इस संबंध में अब तक जानकारी साझा नहीं की . अमेरिका की एक खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों के साथ झड़प में चीन के 35 सैनिक मारे गए थे.

भारत ने पैंगोंग सो क्षेत्र में सभी रणनीतिक बिंदुओं पर सैन्य मौजूदगी मजबूत की

भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग सो के आसपास स्थित सभी रणनीतिक बिंदुओं पर सैनिकों और हथियारों की तैनाती महत्वपूर्ण रूप से बढ़ा दी है. भारतीय सेना ने ऐसा पैंगोंग सो क्षेत्र में एकतरफा यथास्थिति बदलने के चीन की सेना (पीएलए) के असफल प्रयास के बाद किया. सूत्रों ने कहा कि सेना ने साथ ही पैंगोंग सो के दक्षिणी तट पर एक क्षेत्र पर अतिक्रमण करने के चीन के ताजा प्रयास को विफल करने के बाद पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से लगे सभी क्षेत्रों में समग्र निगरानी तंत्र को और मजबूत किया है.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …