Breaking News

बीसीसीएल के सीएमडी बने गोपाल सिंह, बोले-नई जगह में होंगी कई चुनौतियां

रांचीः सीसीएल कंपनी में लगभग 6 वर्ष बतौर सीएमडी के पद पर पदस्थ रहे गोपाल सिंह को धनबाद बीसीसीएल कंपनी का सीएमडी बनाया गया है. धनबाद बीसीसीएल कंपनी में सीएमडी पद के पदभार लेने से पूर्व गोपाल सिंह रांची में पत्रकारों से रूबरू होते हुए 6 सालों का अपना अनुभव को साझा किया है.

झरिया पुनर्वास उनके लिए सबसे बड़ा चैलेंज के रूप में होगा

उन्होंने कहा कि इन 6 सालों में सीसीएल बृहद परिवार और पत्रकारों के साथ गहरा नाता रहा है. कंपनी के कई ऐसे मौके आए जब उतार-चढ़ाव देखा गया. इस दौरान वह भावुक भी नजर आए. गोपाल सिंह ने कहा कि नई जगह जाने से अभी उनके पास कई चुनौतियां हैं. झरिया पुनर्वास उनके लिए सबसे बड़ा चैलेंज के रूप में होगा. वहां पर रह रहे लोगों का विकास का कार्य भी किया जाएगा साथ ही धनबाद में पानी की सबसे बड़ी समस्या है जिसको प्राथमिकता में लेकर हल करने की कोशिश रहेगी.

बीसीसीएल के पास के पैसे की कोई कमी नहीं

उन्होंने कहा कि बीसीसीएल के पास के पैसे की कोई कमी नहीं है, लेकिन कार्य करने की क्षमता की कमी होने के कारण इस और कार्य नहीं किया जाता है. मैं सबसे पहले वहां के लोगों का पुनर्विकास जैसे कार्यों पर विशेष जोर दूंगा. अभी कई योजनाएं पाइप लाइन में हैं. मैक्लुस्कीगंज रेलवे लाइन को भी चालू करना है.

2006 में रेलवे लाइन बनी लेकिन वह बन नहीं पाई उसको भी सीसीएल के बतौर सीएमडी रहते हुए चालू किया गया आज के तारीख में माइंस रेलवे लाइन तैयार है आगे आने वाले समय में 200 मिलियन टन कोयला उत्पादन करने की कंपनी का टारगेट है.

Check Also

भुरकुंडा : रीवर साइड में नारायणी साड़ी सेंटर का हुआ उद्घाटन

🔊 Listen to this आजसू नेता रोशनलाल चौधरी ने किया उद्घाटन भुरकुंडा (रामगढ़): रीवर साइड …