Breaking News

जब राजनीति विज्ञान से प्रोफ़ेसर बना जा सकता है तो +2 शिक्षक क्यों नहीं ?

राज्य के +2 विद्यालयों में राजनीति विज्ञान शिक्षक को शामिल करने की उठ रही है माँग

लेखक : बिपिन कुमार (बड़कागांव)

राज्य के सरकारी + 2 स्कूलों में राजनीति विज्ञान के शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पा रही है।राज्य की स्थापना के बाद 2012 और 2016 में +2 विद्यालयों में हिन्दी,अंग्रेजी,संस्कृत, भूगोल ,अर्थशास्त्र व विभिन्न पीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति हुई पर राजनीति विज्ञान की शिक्षकों की नियुक्ति के आवेदन नहीं मांगे गये। जबकि +2 स्कूलों में राजनीति विज्ञान विषय को पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या काफ़ी है,पर राजनीति विज्ञान का शिक्षक नहीं है।जब राजनीति विज्ञान से प्रोफ़ेसर बना जा सकता है तो +2 शिक्षक क्यों नहीं।यह बातें पॉलिटिकल साइंस स्कैनर के लेखक बिपिन कुमार ने कहा। आगे कहा कि 2020 में हाईकोर्ट के आदेश पर नियुक्त समिति ने राजनीति विज्ञान,समाजशास्त्र व उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति में शामिल करने की सिफारिश भी की है पर इस मामले पर सरकार ने कोई संज्ञान नहीं लिया है। एक सप्ताह पूर्व अखबारों में प्रकाशित + 2 शिक्षकों से सम्बधित आगामी वैकेंसी की ख़बर में राजनीति विज्ञान के अलावा समाजशास्त्र व उर्दू विषय को शामिल नहीं किया हैं।इससे शिक्षक बनने वाले अभ्यर्थियों में नाराजगी है।लेखक ने आगामी वैकेंसी में राजनीति विज्ञान,समाजशास्त्र व उर्दू के शिक्षकों की नियुक्ति की माँग की है।

 

नोट : लेखक के अपने व्यक्तिगत मत और विचार हैं। आप भी जनसरोकार से जुड़े लेख झारखंड संदेश के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो 9931086808 पर व्हाट्सएप करें। 

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …