Breaking News

लोटस पब्लिक स्कूल में बच्चे सीख रहे आत्मरक्षा के गुर

दिया जा रहा नि:शुल्क कराटे प्रशिक्षण

पतरातू(रामगढ़): लोटस पब्लिक स्कूल में बच्चों को नि:शुल्क कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अनुशासन के बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखाये जा रहे हैं। जिससे बच्चों की बुनियाद मजबूत हो और भविष्य की विषम परिस्थितियों में बच्चे आत्मविश्वास के साथ अपनी रक्षा स्वयं कर सकेंं। यह प्रशिक्षण मॉडर्न मार्शल आर्ट्स कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया सह कराटे फेडरेशन ऑफ शोतोकान इंडिया के तत्वाधान में दिया जा रहा है।

स्कूल की प्रिंसिपल श्वेता सिंह का कहना है कि कराटे बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए बेहद जरूरी है। अभिभावकों पर अतिरिक्त बोझ डाले बगैर स्कूल प्रबंधन अपने दायित्व का पूरा निर्वहन कर रही है। बच्चें भी पूरी तन्मयता से कराटे सीख रहे हैं।

सेंसी विकास पाठक एवं सीनियर ब्लैक बेल्ट राजू कुमार तथा सीनियर ब्लैक बेल्ट सुमित्रा बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। बताया गया कि प्रशिक्षण के क्रम में बच्चों को योग और पौष्टिक आहार और सही खान-पान की भी जानकारी दी जाती है। नुकसान पहुंचाने वाले फास्ट फूड और पेय पदार्थों से दूर रहने के प्रति जागरूक भी किया जाता है।

 

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …