Breaking News

श्री मारवाड़ी सत्यनारायण मंदिर एवं धर्मशाला संस्था का चुनाव कल एक मई को

रामगढ़। श्री मारवाड़ी सत्यनारायण मंदिर एवं धर्मशाला के सत्र 2022-24 की कार्यकारिणी समिति के चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी है। ज्ञातव्य है कि प्रत्येक दो वर्षों में धर्मशाला कार्यकारिणी के 11 सदस्यों का चुनाव किया जाता है।इस वर्ष 20 प्रत्ययाशियों ने नामंकन फार्म भरे थे जिसमें से 5 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया।अब बचे 15 प्रत्याशीयों के बीच एक मई को मतदान द्वारा 11 सदस्यों को चयनित किया जाएगा।।
सत्र 2022-24 की चुनाव कमेटी के चुनाव चेयरमैन गोविंद मेवाड़, चुनाव पदाधिकारी श्यामसुंदर परशुरामपुरिया, उमेश राजगढिया, तथा अनिल गोयल है।। ग्यारह सदस्यों की धर्मशाला कार्यकरिणी कमेटी के चुनाव हेतु 15 प्रत्याशी मैदान में है।चुनाव समिति द्वारा 30 सदस्यों की एक टीम का गठन किया है जिनके सहयोग से निष्पक्ष चुनाव संपादित होना है।
30 सदस्यों में रवि चौधरी, मनीष अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, मनोज बंसल, अमित अग्रवाल, डॉ. अभिषेक अग्रवाल, आशीष नेमानी, आशीष अग्रवाल, सुशील गर्ग, विकास अग्रवाल, सूरज अग्रवाल, मिलिंद अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, सुनील बंसल, वरूण बगड़िया, राजू पिलानिया, महेश अग्रवाल, गौतम जालान, गोपाल शर्मा, सुभाष अग्रवाल, विकास साह तथा शरद चौधरी है। साथ ही मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा की महिलाओं का सहयोग होगा।

चुनाव लड़ने वालों की सूची

बिनोद कुमार पंकज, सुनील गोयल, प्रवीण कुमार गोयल, राहुल शर्मा, आलोक बरेलिया, सांवरमल अग्रवाल, संदीप कुमार अग्रवाल(बबलू) , महाबीर प्रसाद खंडेलवाल, संजीव कुमार बरेलिया, नंदलाल अग्रवाल,दयानंद शर्मा, नरेश कुमार अग्रवाल, प्रदीप कुमार शर्मा, जगदीश प्रसाद गोयल, एवं अनिल सुरेखा है।
दिनांक एक मई को प्रातः नौ बजे से सन्ध्या पांच बजे तक मतदान धर्मशाला प्रांगण में चुनाव कमेटी द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा जिसमें 11 सदस्यों की कमेटी का गठन किया जाना है। वर्तमान में श्री मारवाड़ी सत्यनारायण मंदिर एवं धर्मशाला कमेटी के 1570 सदस्य है। जिसमे 965 आजीवन सदस्य तथा 605 आम सदस्य है। जिसके लिए दो मतदान पेटी होंगी । सन्ध्या 5 बजे मतदान खत्म होने के बाद चुनाव समिति द्वारा वोटों की गणना का कार्य सन्ध्या 6 बजे से किया जाएगा।। रात्रि तक चुनाव परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। उक्त जानकारी चुनाव कमेटी के पदाधिकारी उमेश राजगढ़िया ने दी।।

 

Check Also

हजारीबाग में अपार्टमेंट से संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव

🔊 Listen to this हजारीबाग। सदर थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर बंशीलाल चौक स्थित एक …