Breaking News

जरियागढ़ के 45 बर्तन कारीगरों के बीच किया गया आर्टिसन कार्ड का वितरण

खूँटी । जिले के कर्रा प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम जरियागढ़ में कांसा बर्तन बनाने वाले 45 कारीगरों के बीच आर्टिसन कार्ड का वितरण किया गया।  इस दौरान विलुप्त प्राय हो रहे कांस्य बर्तन निर्माण कुटीर उद्योग धंधा को बल दिलाने के लिए पीएमईजीपी के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। मौके पर उन्हें आर्टिसन कार्ड के लाभ के विषय पर विस्तृत रूप से बताया गया। बताया गया कि इससे सहज रूप से लोन प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही सरकारी योजनाओं व स्कीम्स के लाभ से जोड़ने में इससे सहायता मिल सकती है। कार्ड प्राप्त कर शिष्य परंपरा के प्राशिक्षण कार्यक्रम में भी सुगमता से भाग लिया जा सकता है। साथ ही उन्हें टूल आदि प्राप्त करने के साथ-साथ अन्य लाभ की भी जानकारी दी गयी।

आवश्यक दस्तावेजों के सम्बंध में भी बताया गया
इसी क्रम में उन्हें आर्टिसन कार्ड प्राप्त करने हेतु आवश्यक दस्तावेजों के सम्बंध में भी बताया गया। इसमें आधार कार्ड, बैंक अकाउंट पास बुक(उपलब्ध होने की स्तिथि में), मोबाइल नम्बर, आवासीय पता, दो पासपोर्ट साइज फ़ोटो व पुराना आर्टिसन कार्ड(आवश्यकता के अनुरूप)। इसके साथ ही इस दौरान आर्टिसन कार्ड के लिए 39 नए आवेदन प्राप्त किये गए।

कर्मी उपस्थित थे
मौके पर मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के जिला उद्यमी समन्वयक, आतेन विश्वासी तोपनो तथा प्रखण्ड उद्यमी समन्वयक, संतोष कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Check Also

भुरकुंडा : रीवर साइड में नारायणी साड़ी सेंटर का हुआ उद्घाटन

🔊 Listen to this आजसू नेता रोशनलाल चौधरी ने किया उद्घाटन भुरकुंडा (रामगढ़): रीवर साइड …