Breaking News

इबादत व भाईचारे का पैगाम देता है ईद का त्योहार

रजरप्पा(रामगढ़)। जिला के दुलमी प्रखंड के प्रियातू में ईद के मौके पर ईद मिलन समारोह व मुसलमान भाईयो के बीच सेवई का वितरण किया गया। दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने कहा कि माहे रमजान इबादत रहमत और बरकत का संदेश देता है । – दूजे के प्रति मोहब्बत और भाईचारे के साथ इंसान का ईमान रमजान के पाकीजा माह में मूसल यानि मजबूत हो जाता है । खुदा की राह में हर कोई इंसान अपने गुनाहों की माफी मांग खुद को खुदा के सम्मुख समर्पित कर देता है । उन्होंने कहा कि माहे रमजान इबादत व भाईचारे का पैगाम देता है । इफ्तार में कई हिन्दु व मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए । साथ ही एक साथ रोजा इफतारी कर क्षेत्र की हरियाली – खुशहाली व इंसानियत का पैगाम देता है । मौके ताहिर अंसारी विरेन्द्र महतो प्रदीप महतो लिलेश्वर महतो विनोद कुमार बैजनाथ महतो बलवंत मुंडा उत्तम कुमार आदि मौजूद थे।

 

Check Also

योजनाओं का लाभ राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाए : विनोद कुमार पांडेय

🔊 Listen to this रांचीlपूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 27 जुलाई को चतरा, पलामू एवं …