Breaking News

मनातू में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गयी कलशयात्रा

मेदिनीनगर : 134 सीआरपीएफ कैम्प मनातू में नवनिर्मित शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा हेतु वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा में विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, समाजसेवी रामदास साहू शामिल हुए।कलशयात्रा में सीआरपीएफ द्वारा सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी।सीआरपीएफ के जवान डॉग स्क्वायड सहित अन्य उपकरणों से पूरे रास्ते में सड़क जांचते देखे गए।जलयात्रा सीआरपीएफ कैम्प से निकलकर नदी पहुँची। वहाँ से पूजन-अर्चन के बाद कलश में जल भरा गया।और यज्ञशाला में विधिविधान से भगवान को स्थापित किया गया।इस अवसर पर असिस्टेंट कमांडेंट शशिकांत कुमार ने बताया कि मंदिर में शिवलिंग स्थापित करने के लिए तीन दिवसीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस कैम्प में पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर नही था। इससे हम जवानों को पूजा अर्चना करने में दिक्कत होती थी। भगवान भोलेनाथ सभी के सहायक और मनोकामना पूरा करने वाले देव है।इन्ही की कृपा से हम फौजी घोर नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में भी सुरक्षित रहते है।यज्ञ में मुख्य यजमान सहायक कमांडेंट शशिकांत कुमार सपरिवार के साथ ए एस आई सुबोध कुमार यादव,विजय कुमार सिंह,इंस्पेक्टर डोंगर सिंह,ए एस आई बिनोद कुमार,एस आई अभिनव यादव,कृष्णमुरारी सिंह,केके पांडेय,पवन कुमार सिंह,अतुल बिजय सिंह,पुष्पेन्द्र कुमार ,कमेश यादव,बाल्मीकि सिंह सहित काफी संख्या में सीआरपीएफ जवानों सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …