Breaking News

जामताड़ा : सातवीं आर्थिक जनगणना का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

  • जिला के नारायणपुर प्रखंड में चल रहा है सर्वेक्षण का कार्य

जामताड़ा। देश भर में चल रहे सातवें आर्थिक जनगणना के संदर्भ में जामताड़ा जिला के नारायणपुर प्रखंड के सबनपुर, बिस्टोपुर, इकतारा एवं बांस पहाड़ी ग्राम में सातवीं आर्थिक गणना कार्य का निरीक्षण राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय धनबाद के वरीय सांख्यिकी अधिकारी काजल कुमार खलखो एवं तरुण कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया ।

आर्थिक सर्वेक्षण कार्य के सत्यापन का कार्य को कोविड -19 के संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षा मानकों का पालन के साथ किया जा रहा है। विदित हो कि आर्थिक सर्वेक्षण एक बहुत ही महत्वपूर्ण सर्वेक्षण है और इससे प्राप्त आंकड़ों का उपयोग सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किया जायेगा।
श्री सिन्हा ने बताया कि जामताड़ा जिले के आर्थिक गणना कार्य को यथाशीघ्र पूरा किया जाय जिससे कि निरीक्षण कार्य को भी समय से पूरा किया जा सके ।

सर्वे कार्य को करीब करीब पूरा कर लिया गया है

उन्होंने जानकारी दी कि प्रगणक द्वारा किए गए सर्वेक्षण का निरीक्षण राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अधिकारियों द्वारा स्थल भ्रमण कर किया जा रहा है। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सभी प्रगणकों को निर्देश दिया कि रिजेक्ट सर्वे को सुधार करते हुए सभी आर्थिक गतिविधियों को अंकित करते हुए त्रुटिरहित सर्वेक्षण करना सुनिश्चित करें। सीएससी जिला प्रबंधक सलिल कुमार ने बताया कि जिले में सभी पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में सर्वे कार्य को करीब करीब पूरा कर लिया गया है।

मौके पर सातवीं आर्थिक गणना के पर्यवेक्षक एवं प्रगणक मुजाहिद अंसारी, प्रेम मंडल, विकास यादव, हीरालाल मंडल संबंधित ग्रामों के कार्यों का डाटा का सत्यापन हेतु उपस्थित थे।

Check Also

राजभवन में राज्यपाल ने मोदी @ 20 पुस्तक का किया विमोचन

🔊 Listen to this प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने कार्यों से पूरे विश्व में भारत …