Breaking News

रामगढ़ : जिला के डीसी,एसपी और एसडीओ ने घाटो कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

  • घाटों में 100 अतिरिक्त बेड तैयार करने का निर्देश
  • कोविड केयर सेंटर मैं भर्ती मरीजों से उपायुक्त ने की बातचीत

रामगढ़। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को उपायुक्त श्री संदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री कीर्ति श्री जी द्वारा मांडू प्रखंड अंतर्गत घाटों के होली क्रॉस स्कूल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया गया।

भर्ती मरीजों से भी बातचीत की

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सेंटर पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए वहां भर्ती मरीजों से भी बातचीत की। उपायुक्त ने कोविड केयर सेंटर के प्रबंधन समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों पर संतुष्टि जाहिर की।

जिले में प्रतिदिन बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए उपायुक्त ने होली क्रॉस स्कूल के प्रबंधन समिति के साथ चर्चा करते हुए सेंटर पर 100 अतिरिक्त बेड तैयार कराने का निर्देश दिया ताकि आने वाले समय में बेहतर उपचार हेतु मरीजों को वहां शिफ्ट किया जा सके।

उपस्थित थे

उपरोक्त के अलावा उक्त अवसर पर अंचल अधिकारी मांडू श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, कार्यपालक दंडाधिकारी सह गोपनीय प्रभारी श्री विशाल कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्रा, जनरल मैनेजर वेस्ट बोकारो डिवीजन टाटा स्टील श्री मनीष मिश्रा, स्टेकहोल्डर मैनेजमेंट कर्नल भवानी सिंह, प्रभारी कोविड केयर सेंटर डॉक्टर संदीप सहा, मैनेजर हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन श्री सौरभ जयसवाल सहित अन्य उपस्थित थे।

Check Also

बाइक से गिरकर दो बाइक सवार बुरी तरह से हुए घायल

🔊 Listen to this भुरकुंडा(रामगढ़)l रिभर साइड दोमुहान पुल समीप एक बाइक में दो लोग …