Breaking News

लिलिपुट में समर कैंप 15 मई से : रेणु गोयल

मेदिनीनगर: लिलिपुट प्ले स्कूल में समर कैंप आयोजित की जायेगी।प्रेस वार्ता में स्कूल की प्राचार्या रेनू गोयल ने कहा की बिगत दो साल के कोरोना काल के बाद गर्मी की गर्माहट को कम करने और बच्चों की छुट्टियों में मौज-मस्ती को बढ़ाने के लिए लिलीपुट स्कूल में 15 मई से समर कैंप लगाया जा रहा है। जिसमें तीन साल से ऊपर के सभी बच्चों के लिए बहुत सारे एक्टिविटीज है। जिनमें बच्चे खेल के साथ साथ कई नई चीजें भी सीखेंगे। उन्होंने कहा कि कैंप में बच्चों के लिए डांस, स्केटिंग, ताइक्वांडो, के साथ ही साथ पूल पार्टी, स्कैवेंजर हंट, फैशन शो, मिलिट्री ट्रेनिंग, स्टोरी टेलिंग, फेस पेंटिंग और बहुत सारी एक्टिविटीज शामिल है।उन्होंने कहा कि इस कैंप में आने जाने के लिए बच्चों के लिए गाड़ी की सुविधा भी है। सीनियर ग्रुप के लिए इस कैंप का मुख्य आकर्षण मिलिट्री ट्रेनिंग है।जिसके लिए पूरी व्यवस्था अलग से की जा रही है। यह कैंप 13 दिनों तक चलेगा। यह कैंप 15 मई से शुरू होगा और 27 मई को खत्म होगा। दो साल के तनावपूर्ण वातावरण के बाद यह कैंप डाल्टेनगंज के बच्चों के लिए खुशियों की उमंग लेकर आ रहा है।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …