Breaking News

रघुवर दास के 5 वर्ष के कार्यकाल की जांच कराएगी सरकार : झामुमो

झामुमो ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर किया पलटवार

रांचीझारखंड में पिछले कुछ समय से झामुमो और भाजपा के नेता एक दूसरे पर गंभीर और जोरदार हमला कर रहे हैं ।झारखंड मुक्ति मोर्चा ने रघुवर दास पर पलटवार करते हुए बड़ा हमला किया है।झामुमो ने कहा कि चिंता न करें सरकार रघुवर सरकार के पांच वर्ष के कार्यकाल की जांच कराएगी। यह बातें झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य एवं विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कही। इन्होंने कहा कि रघुवर कह रहे हैं कि हमारी सरकार ने पूजा सिंघल को क्लीन चीट नहीं दिया बल्कि अधिकारियों ने दी। इससे बड़ा हास्यायपद बात और क्या हो सकती है।झामुमो नेताओं ने कहा कि रघुवर जी दावा कर रहे है कि सीएम सुमन कुमार के यहां से जब्त पैसे हेमंत सोरेन के हैं, तो उन्हें नोटों की सीरिज भी मालूम होगी, जरा वे भी बता देना चाहिए।इन्होंने कहा कि अब तक भाजपा नेताओं पर जो भी जांच हुई कारवाई नहीं हुई। झामुमो नेताओं ने भाजपा केंद्रीय नेतृत्व को सलाह दी है कि ऐसे नेताओं को झारखंड से बाहर करें और मार्गदशक मंडल में शामिल करें।विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि रघुवर शासन काल में बहुत सारी गड़बड़ियां हुई हैं।अपने चहेतों को बचाने के लिए कई गड़बड़ियां की गयी है।रघुवर दास अपनी जवाबदेही से बच नहीं सकते हैं। वे सूबे के मुख्यमंत्री थे. मोमेंटम झारखंड का ओएसडी कौन रहा।यह भी रघुवर दास को बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूजा सिंघल प्रकरण की जांच सरकार कराऐगी।मगर एजेंसी कौन सी होगी यह सरकार तय करेगी।सरकार ने इस मामले में समय रहते कारवाई की है। किसी चीज का सिस्टम होता है।

 

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …