Breaking News

हजारीबाग : वन विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी, अवैध कत्था निर्माण भट्टियों को किया ध्वस्त

हजारीबाग : चौपारण प्रखंड के पंचायत बसरिया के ग्राम जागोडीह जंगल में गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग और चौपारण पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें जंगल में अवैध रूप से कत्था निर्माण के लिए बनाए गए भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. साथ ही 18 बड़ा डेकचीए 15 टीना और लगभग 20 किलो कत्था जब्त किया गया.
जंगल में कत्था बनाने की मशीन मिली
इस संबंध में जानकारी देते हुए फॉरेस्टर ने कहा कि गुप्त सूचना के आलोक में कार्रवाई की गई है. जानकारी मिली थी कि जंगल में कत्था बनाने की मशीन को स्थपित किया जा रहा है. हालांकि इसमें किसी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है.
सामानों को किया गया जब्त
वन विभाग अवैध तरीके से काम करने वाले लोगों की निशानदेही पर काम कर रही है. फिलहालए जब्त सामानों को वन विभाग कार्यालय लाकर आगे की छानबीन में जुट गई है. बता दें कि चौपारण के जंगलो में भारी संख्या में इसके अलावा कई तरह के अवैध कार्य किए जा रहे हैं.

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …