Breaking News

झारखंड की राजनीतिक में जल्द आ सकता है भूचाल

आईएएस पूजा सिंघल मामले में अब होगा बवाल

केजरीवाल और अभिषेक झा ने ईडी को बताए टॉप सीक्रेट

रांचीझारखंड में आने वाले दिन राजनीतिक उथल-पुथल भरा दिख रहा है। झारखंड की सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हावी होते नजर आ रहे हैं। एक तरफ पूर्व मंत्री सरयू राय पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के पीछे हाथ धोएं पड़े दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ राज्य के मुखिया और सरकार भ्रष्टाचार के आरोप में घिरी दिख रही है। भ्रष्‍टाचार के संगीन आरोपों में घिरी झारखंड की खान, उद्योग सचिव आइएएस पूजा सिंघल मामले में अब कुछ बड़ा होना तय माना जा रहा है। जो शासन-प्रशासन और झारखंड के लोगों को हिलाकर रख देगा। केंद्रीय सतर्कता एजेंसी, प्रवर्तन निदेशालय के सामने हेमंत सोरेन के करीबी रहे रवि केजरीवाल और पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के कई बड़े खुलासे से ऐसा लग रहा है कि सफेदपोशों का बचना अब मुश्किल है। ईडी के सूत्रों की मानें तो झामुमो के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल ने पूछताछ में पार्टी का पूरा खजाना और उसका तरह-तरह का ब्‍योरा उपलब्‍ध कराया है। झामुमो को मिलने वाले चंदे के बारे में भी उसने बताया।

ईडी को संभवत: बड़े राजदार रवि केजरीवाल ने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन परिवार के कारोबार खनिज पट्टा, जमीन, मकान के अलावा सभी चल-अचल संपत्ति की जानकारी दी है। उसने झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के बेहद करीबी अमित अग्रवाल की पोल भी खोली है। पूजा सिंघल व चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब सरकार के बड़े अधिकारी भी ईडी के निशाने पर हैं। बहरहाल, मनरेगा से मनी लांड्रिंग तक होते-होते अब ईडी की जांच अवैध खनन के काला कारोबार तक आ पहुंची है। संभव है कि अगले एक-दो दिनों में प्रवर्तन निदेशालय कोई हड़कंप मचा देने वाली कार्रवाई करे।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …