Breaking News

रामगढ़ : भाकपा माले ने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा

  • लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई करे सरकार: भाकपा माले

रामगढ़। भाकपा-माले के रामगढ़ जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया ने कहा कि जनता के प्रति लापरवाही बरतने वाले झारखंड के अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। विदित हो कि रामगढ़ जिला के पहाडीयों,जंगलों में आए दिन हाथियों के उत्पात से हर रोज ग्रामीणों की जानमाल व फसलों की क्षति का पूर्ण क्षतिपूर्ति मुवाअजा का भुगतान करें तथा मृतक के आश्रितों को दस लाख रुपये दिया जाय। झारखंड सरकार द्वारा घोषित गैरमजरुआ जमीनों का बंद रसीद अविलंब निर्गत किया जाय। रसीद काटने के नाम पर भ्रष्टाचार बंद करो। थाना प्रभारी कार्यालयों में बिचौलियों की घेराबंदी व भ्रष्टाचारी से मुक्त करो ।

नबालिग बच्ची राखी कुमारी की मौत मुफलिसी में हो गई
1 सितंबर को नबालिग बच्ची राखी कुमारी की मौत मुफलिसी में हो गई। बोकारो जिला कसमार प्रखंड के सिंहपुर पंचायत के करमा गांव निवासी भूखल घासी की मौत 6 मार्च को ही भूख से हुई थी। इनकी ही बेटी राखी थी और इनके ही पुत्र नितेश घासी की मौत 6 मई को हो गई थी। एक ही परिवार के 3 सदस्यों की 6 माह के अंदर भूख और मुफलिसी से मौत जिला प्रशासन की अपराधिक लापरवाही का सबूत है। इस तरह की घटनाओं के लिए जिला प्रशासन को जिम्मेदार बनाया जाना चाहिए और दोषी प्रशासनिक अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। राजधानी रांची में भी पुनः मॉबलिंचिंग की घटना दुहराई गई है। फल विक्रेता मो शाहनवाज को 1 सितंबर की सुबह टैगोर हिल मोहल्ले में अपराधिक तत्वों ने पिट- पिट कर अधमरा कर दिया। वह भी इसलिए कि वह अल्पसंख्यक समुदाय का था।उसे बूरी तरह से घायल कर सांप्रदायिक तत्वों ने समुदाय विशेष के खिलाफ नारेबाजी भी की। पीड़ित को अंजुमन अस्पताल में भर्ती कराया गया। अपराधिक तत्वों पर अविलंब कार्रवाई करते हुए रघुवर दास के शासन के दौरान माॅबलिंचिंग के लिए बदनाम झारखंड को इस दाग से मुक्त करना होगा।राज्य प्रशासन इन दोनों घटनाओं पर अविलंब कार्रवाई करें।दोषी और जिम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।अन्यथा भाकपा-माले पूरे झारखंड में इसकेे खिलाफ प्रतिवाद संगठित करेगा।

Check Also

संथाल परगना की जनता ने दिया भाजपा को आशीर्वाद:बाबूलाल मरांडी

🔊 Listen to this झारखंड को लूटने वालों को दिया करारा जवाब रांचीlभाजपा प्रदेश अध्यक्ष …