Breaking News

संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस ने ड्रोन कैमरा से की निगरानी

मेदिनीनगर: पलामू जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौडीहा बाजार, छतरपुर नावाबाजार,पड़वा,पाटन नावा जयपुर में मतदान कराया गया।सुबह सात बजे से दोपहर के तीन बजे तक मतदान किया गया।मतदान शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिए पुलिस ने तीन स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की थी।पुलिस ने उपद्रवियों से निपटने के लिए कड़ी कार्रवाई करने के लिए पूरी तैयारी के साथ मुस्तेद थी।दूसरे चरण में 848 मतदान केंद्रों पर मतदान किया गया।जिसमें से 132 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील एवं 232 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं।ये सभी मतदान केंद्र नौडीहा बाजार,छत्तरपुर और पाटन के इलाके में हैं। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का मतदान केंद्र बदला गया था। ताकि पंचायत चुनाव में सभी मतदाता शांतिपूर्ण एवं निर्भीक होकर मतदान कर सकें ।इसे लेकर पुलिस सभी मतदान केंद्रों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था पूर्व से ही कर रखी थी।दूसरे चरण के चुनाव में 70 मुखिया, 86 पंचायत समिति सदस्य और आठ जिला परिषद सदस्य एवं 848 वार्ड सदस्यो को भी चुना जाना था।दूसरे चरण में 308589 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।ईसमें से 161170 पुरुष एवं 143419 महिला मतदाता हैं।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …