Breaking News

चौपारण : चेकिंग के दौरान पिकअप वैन से 72 किलो डोडा बरामद

  • चौपारण पुलिस ने तीन लोगों को भेजा जेल
  • मधुवन होटल से भी 5 किलो डोडा चूर्ण बरामद

दुर्गेज पांडे

बरही (हजारीबाग)। बुधवार का दिन चौपारण पुलिस की उपलब्धियों के नाम रहा। क्योंकि दो अलग अलग जगहों से करीब अस्सी किलो डोडा बरामद किया गया। इसकी जानकारी बरही डीएसपी मनीष कुमार ने प्रेसवार्ता कर दिया। इस बाबत उन्होंने बताया कि निम्न मामलों की जानकारी गुप्त सूचना के आधार पर हुई जिस पर त्वरित कार्यवाई करते हुवे लोगों की गिरफ्तारियां हुई। उन्होंने ये भी कहा कि आगे भी अभियान के तहत अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने का कार्य जारी रहेगा। बताते चलें कि जहां सुबह में 6 बोरी में 72 किलो डोडा सियरकोणी घाटी से एक पिकअप वाहन से बरामद किया गया।

पिकअप वैन संख्या एच आर 57 ए 0882 के चालक विजय पिता मिलखी राज, ग्राम नारायणपुरा, थाना थोभा, तहसील अबोर जिला फजलका पंजाब को चौपारण कांड सांख्य 311/20 धारा 414/34 भा.द.वि. एवं 17 (सी) 18(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वही संध्या पहर गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई में सियरकोणी घाटी में ही ग्राम सांझा मे एक लाइन होटल से 5 किलो डोडा चूर्ण बरामद किया गया।

इस अभियान में होटल एवं संचालक अजय यादव पिता लिलो यादव ग्राम नेवरीकरमा, थाना चौपारण एवं मगर सिंह पिता टहरा सिंह, ग्राम कलाम, थाना समराला लुधियाना पंजाब निवासी को चौपारण कांड संख्या 312/20, धारा 414/34 भा.द.वि. 17(सी ) 18 (सी) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। छापामारी दल का नेतृत्व दल में शामिल पुलिसकर्मियों में पीएसआई रितेश कुमार राव, हवलदार रंजीत कुमार रजक, आरक्षी मनंजय कुमार, चौकीदार इमाम खान शामिल थे।

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …