Breaking News

गढ़वा : पुलिस ने मवेशी तस्करों के गिरोह का किया भंडाफोड़

  • 73 गोवंश पशुओं के साथ दो गिरफ्तार

अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

मंदीप आदर्श

गढ़वा।  पुलिस अधीक्षक श्रीकांत सुरेश राव खोत्रे को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रमना थाना क्षेत्र के पखल खुदवा(बुलका) गांव से दो पशु तस्कर को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही।गिरफ्तार पशु तस्करों में धुरकी थाना क्षेत्र के बीरबल गांव का फूल मोहम्मद अंसारी तथा करवा पहाड़ का मंजूर आलम प्रमुख है।जिनके पास से 73 गोवंशीय पशु, एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है।उक्त जानकारी मुख्यालय डीएसपी दिलीप खलको ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर दिया।

बड़े पैमाने पर पशु तस्करी की सूचना मिल रही थी

डीएसपी दिलीप खलको ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस को बहुत दिनों से रमना थाना की ओर से गढ़वा में पशु तस्करों द्वारा बड़े पैमाने पर पशु तस्करी की सूचना मिल रही थी।जिसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रमना प्रभारी सुनील कुमार पटेल, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक सोमाय सोरेन, हवलदार राजेन्द्र उरांव के साथ सशस्त्र बल द्वारा रात्रि में बुलका के पखल कुदवा जंगल में छापेमारी की गई।छापेमारी के क्रम में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार तस्करों के पास से 48 गाय, दस बाचिया,9 बैल, 6 बछड़ा तथा एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया।

नजीर खान सहित छह अन्य लोगों के लिए काम करते हैं

गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को पूछताछ के क्रम में बताया कि वे गढ़वा थाना क्षेत्र के पीपरा गांव निवासी गुड्डू खान एवं नजीर खान सहित छह अन्य लोगों के लिए काम करते हैं।गिरफ्तार तस्करो को झारखंड गोवंशीय पशु हत्या अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के त्तहत्त जेल भेज दिया गया।प्रेस कांफ्रेंस में नगर ऊंटारी के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अशोक सिंह, रमना थाना प्रभारी सुनील कुमार पटेल, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक सोमाय सोरेन, हवलदार राजेद्र उरांव, सहित कई पुलिस कर्मी शामिल थे।

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …