Breaking News

रामगढ़ : जनसेवा को लेकर झामुमो जिलाध्यक्ष अधिकारियों से मिले

  • जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने की मांग
  • हाथियों के उपद्रव पर डीएफओ से चर्चा

रामगढ़। झामुमो के जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू शुक्रवार को वन विभाग के डीएफओ और बिजली विभाग के अधिकारियों से मुलाकात किया।आज झामुमों जिला अध्यक्ष बिनोद किस्कू जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी वेद प्रकाश एवं बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता सोनाराम सोरेन से मुलाकात किया। उन्होंने इस वैश्विक कोरोना महामारी को देखते हुए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर शिष्टाचार मुलाकात कर क्षेत्र के कुछ समस्याओं को लेकर अधिकारियों को अवगत करवाएं।

क्षेत्र में सुचारू बिजली आपूर्ति को लेकर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से चर्चा

विनोद किस्कू ने कहा कि झामुमों की सरकार में आम जनता को कोई भी परेशानियों का सामना ना करना पड़े। झामुमों जिला समिति रामगढ़ इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। दोनों अधिकारियों ने श्री किस्कू से कहा कि क्षेत्र के लोगों को जो भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उसे जल्द से जल्द ठीक करने का प्रयास किया जाएगा। झामुमो जिलाध्यक्ष ने जिला के डीएफओ से जंगली क्षेत्रों में हाथियों के उपद्रव को लेकर चर्चा किया। क्षेत्र में जान माल की हो रही नुकसान की जानकारी दी। वहीं क्षेत्र में सुचारू बिजली आपूर्ति को लेकर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से चर्चा किया।

Check Also

नीट-यूजी पेपर लीक मामला: सीबीआई ने धनबाद में तालाब से बरामद किया सामान से भरी बोरी

🔊 Listen to this धनबाद। नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम एक बार …