Breaking News

रामगढ़ : आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

  • समान कार्य समान वेतन देना होगा
  • शिवा प्रोडक्शन के द्वारा निकाले गए कर्मचारियों को वापस लेना होगा: कमलेश महतो

रामगढ़। आज जिला के उपायुक्त एवं सिविल सर्जन कार्यालय में आउट सोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष कमलेश महतो द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें रामगढ़ जिला में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी, ड्रेसर,लैब टेक्नीशियन, OT assistant, ANM, GNM, सफाईकर्मी,ड्राइवर लोगों को शिवा प्रोटेक्शन के द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से सदर रामगढ़,मांडू,गोला, पतरातू में फ्रंट लाइन में काम करने के बावजूद आउटसोर्सिंग कंपनी शिवा प्रोटेक्शन हिनू रांची के द्वारा 7 माह से वेतन नहीं दिया गया। जिससे सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया।

चुन-चुन कर निष्कासित किया जा रहा

वेतन मांगने पर झारखंड काउंसिल के रजिस्ट्रेशन का बहाना कर शिवा प्रोटेक्शन के द्वारा चुन-चुन कर निष्कासित किया जा रहा। जबकि कोरोना को देखते हुए पूर्व में सिविल सर्जन कार्यालय ज्ञापन संख्या 278 दिनांक टेस्ट इन 2020 के आलोक में हस्ताक्षरित कार्यालय के नेतृत्व पत्रांक 79 3-2-2020 को निरस्त किया गया था। पूर्व में काउंसिल रजिस्ट्रेशन का मांग करते हैं। हवाला देकर निष्कासित किए गए सभी कर्मचारियों पुनः बहाल बिना रजिस्ट्रेशन का बहाल किया गया था। आप जब फिर आउटसोर्सिंग कर्मचारी कोरोना महामारी में अपना जान को जोखिम में डालकर इमानदारी पूर्वक काम किया। लेकिन कंपनी के द्वारा उपायुक्त के हवाला देकर हम सभी को निष्कासित करने का पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है। सभी कोरोना योद्धा के लिए उचित नही है।

सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे

मौके पर मनोज महतो,उमेश कुमार,शंकर कुमार,दीपक पटेल,बंधु जी, रमेंद्र कुमार, पंचानंद,फुल कुमारी,सविता देवी,उर्मिला देवी,सुरेंद्र प्रसाद महतो, पूनम कुमारी, सुशीला कुमारी,संध्या कुमारी,अरुण विपिन पांडे,रोहित सिंह,विदिशा महतो,प्रीति कुमारी,ज्योति कुमारी,देवंती कुमारी, लीला कुमारी, सुदेश महतो,योगेंद्र प्रसाद,गंजू,अंशु कुमारी,टिकेश्वर महतो,कर्म महतो सहित सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Check Also

बाइक से गिरकर दो बाइक सवार बुरी तरह से हुए घायल

🔊 Listen to this भुरकुंडा(रामगढ़)l रिभर साइड दोमुहान पुल समीप एक बाइक में दो लोग …